Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: चुनाव में बेतहाशा खर्च को रोकेगा वन नेशन-वन इलेक्‍शन- प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी  

गाजीपुर: चुनाव में बेतहाशा खर्च को रोकेगा वन नेशन-वन इलेक्‍शन- प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी  

गाजीपुर। एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान मे आज शबरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिखड़ी में महिला सम्मलेन आयोजित किया गया।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी उपस्थित रहीं। उन्होंने “वन नेशन वन इलेक्शन” की अवधारणा को विस्तार से समझाते हुए कहा कि यह योजना देश के संसाधनों की बचत, चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और प्रशासनिक गतिविधियों को बाधित किए बिना लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल है। जोशी जी ने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से न केवल खर्च बढ़ता है, बल्कि विकास कार्यों में भी रुकावट आती है। यदि देशभर में एक साथ चुनाव हों, तो इससे समय और संसाधनों की बड़ी बचत होगी और जनता को भी बार-बार मतदान प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक देश-एक चुनाव पर विचार के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 2 सितंबर, 2023 को एक कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने करीब 191 दिनों में स्टेकहोल्डर्स और एक्सपर्ट्स से चर्चा के बाद 14 मार्च, 2024 को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी है।एक देश-एक चुनाव को लागू करने के लिए संविधान संशोधन के जरिए संविधान में 1 नया अनुच्छेद जोड़ने और 3 अनुच्छेदों में संशोधन करने की व्यवस्था की जाएगी।राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि चुनावों में होने वाले अत्यधिक खर्च को रोकने के लिए यह कदम जरूरी है। एक साथ चुनाव कराने से सरकारी खजाने पर वित्तीय बोझ कम होगा, क्योंकि इससे बीच-बीच में होने वाले चुनावों पर होने वाले व्यय का दोहराव नहीं होगा।   चुनावों के एक साथ होने से आर्थिक स्थिरता और विकास में वृद्धि होगी, जिससे व्यवसाय प्रतिकूल नीतिगत परिवर्तनों के भय के बिना निर्णय लेने में सक्षम होंगे। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक सरिता अग्रवाल ने  छात्राओं से अपील किया कि वे  इस महत्वपूर्ण विषय पर जागरूक हों और अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को इसके फायदे समझाएं। जब सरकार के तीनो स्तरों पर एक साथ चुनाव कराए जाएंगे, तो इससे उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला चक्र में व्यवधान से बचा जा सकेगा, क्योंकि इससे प्रवासी श्रमिकों को वोट डालने के लिए छुट्टी लेने से रोका जा सकेगा। वहीं उन्होंने कहा कि आज हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। आप लोगों के द्वारा जो हस्ताक्षर किया जाएगा उसे महामहिम राष्ट्रपति को भेजा  जाएगा। कार्यक्रम की सह संयोजिका जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा साधना राय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के सामने प्रस्तावना  को पढ़ा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शबरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सह प्राचार्य नीलम राय ने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को समाप्ति की घोषणा की। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रुद्रा पाण्डेय, पूनम मौर्या, सीता सिंह, सरोज मिश्रा, किरन सिंह, माया सिंह, प्रीति गुप्ता, मीनू मौर्या, अनीता देवी, नीलिमा गांधी, विनीता सिंह, कल्पना कुशवाहा, प्रीति रावत आदि महिलाएं एवं छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन माया सिंह ने की।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्‍कर, महिला की मौत

गाजीपुर। अनियंत्रित ट्रेलर की टक्‍कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी। प्राप्‍त जानकारी …