गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर मुहल्ला निवासी एक युवक ने शुक्रवार को अपने घर के अंदर कमरे में फंसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। घटना से पूरे मुहल्ले में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को अपनी कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुहल्ला निवासी 35 वर्षीय सुनील पुत्र रमेश चंद्र के परिजनों ने बताया कि रात में परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाने के बाद सुनील अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोगों को कुछ शक हुआ। खिड़की से अंदर झांकने के बाद परिवार के लोग चीखने-चिल्लाने लगे। मुहल्ले के लोग भी मौके पर जुट गये। बाद में कमरे का दरवाजा खोला गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद रजदेपुर चौकी प्रभारी अशोक गुप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल शव को फंदे से नीचे उतारा और परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय ने बताया कि मामला खुदकुशी का है। जांच में पहित-पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
