Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबिपुर, गाजीपुर का एक और खिलाड़ी हुआ फौज में चयनित

गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबिपुर, गाजीपुर का एक और खिलाड़ी हुआ फौज में चयनित

गाजीपुर। क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के और एक खिलाड़ी का चयन सेना में हो गया है । करीब 50 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने की बात हो या दर्जनों खिलाड़ियों की नौकरी की बात हो हमेसा शुर्खियों में रहने वाली गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर का एक और हीरा चमक उठा है । इस अकादमी में ताइक्वांडो खेल का कहकरा सीख कर देश और विदेश में गाजीपुर का मान बढ़ाने वाले अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी हर्ष सिंह के बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुवे बैंगलुरु (कर्नाटक) स्थित ए.एस.सी. आर्मी सेंटर के अधिकारियों ने हर्ष सिंह का चयन सेना के लिए कर लिया है । हर्ष को जैसे ही सेना ज्वाइन करने की सूचना कॉल लेटर द्वारा प्राप्त हुई वह सबसे पहले इसकी सूचना अपनी माँ कांति सिंह और अपने कोच अमित कुमार सिंह को दिए ।         अपने शिष्य के सेना भर्ती के समाचार से गदगद ताईक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह मेरे लिए बहुत ही गर्व का विषय है , श्री सिंह ने कहा कि हर्ष मेरे संरक्षण में वर्ष 2016 से ताईक्वांडो का प्रशिक्षण कर रहे थे । बेहद मुफलिसी के बावजूद हर्ष के इरादे चट्टान सी मजबूत थें , इसी लिए कई असफलताओं के बावजूद हर्ष का हौसला बना रहा और आखिरकार वर्ष 2022 में वो दिन आ गया था जिसका हर खिलाड़ी को इंतजार रहता है । हर्ष सिंह वर्ष 2022 के जूनियर विश्व चैम्पियनशिप बुल्गारिया (यूरोप) के लिए भारतीय टीम में चयनित हुवे, उसके बाद इसी वर्ष वियतनाम में आयोजित एशियन चैम्पियनशिप में भी भारतीय टीम का नेतृत्व किया । वर्ल्ड ताईक्वांडो के तत्वाधान में नेपाल के पोखरा में आयोजित ग्रेड 2 लेवल के अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के फाइनल में श्रीलंका को हरा कर स्वर्ण पदक जीता और अकादमी का मान सिर्फ देश ही नहीं बल्की पूरे विश्व स्तर पर ऊंचा किया । इन्हीं उप्लब्धधियों को देखते हुवे सेना के अधिकारियों ने अब हर्ष सिंह का चयन सेना में कर लिया है ।         हर्ष की माँ कांति सिंह ने तो इस सफलता का पूरा श्रेय हर्ष के कोच अमित कुमार सिंह को दिया…उन्होंने कहा कि चाहे बात खेल उपकरण की हो या प्रतियोगिताओं में आने वाले खर्चे की अमित सर हमेसा साथ दिखे , वे हमारे परिवार के अभिभावक के तरः साथ खड़े रहे जिसका नतीजा हर्ष की सेना भर्ती है । हर्ष सिंह ने भी अपनी सेना भर्ती का पूरा श्रेय माता और गुरु अमित कुमार सिंह को दिया , उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत, अनुशाशन भरा माहौल और खेल के माध्यम से जीवन संवारने के जज़्बा मुझे गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी से मिला । यहां जैसा खेल तकनीक, मोटिवेशन और सकारात्मक माहौल मुझे और कहीं नहीं मिला । इस खुशखबरी को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए गौतम सेवा फाउंडेशन ने अकादमी के ताईक्वांडो हॉल में एक सभा आयोजित की, जिशमे हर्ष सिंह व उनकी माता कांति सिंह को संम्मानित किया गया । इस अवसर पर गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के चेयरमैन रामविलास सिंह, ब्यवस्थापिका प्रिया सिंह, वरिष्ठ सदस्य विन्देश्वरी सिंह , शिवम दुबे, जयशंकर यादव, अभय सिंह टेनि, बृजबाला सोनी, सी.आर.पी.एफ. जवान विवेक त्रिपाठी व नवीन चौहान, सेना के जवान पंकज यादव, एकेडमी के बॉक्सिंग कोच जयहिंद यादव, ताईक्वांडो कोच बिपूज कुशवहा, विशाल कुमार, शिक्षक श्वेता गोंड, सरिता यादव, अल्का मौर्या, खुशी मोदनवाल, मोनी पाल आदी लोग उपस्थित थें ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: फांसी के फंदे पर झूलकर युवक ने की खुदकुशी

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर मुहल्ला निवासी एक युवक ने शुक्रवार को अपने घर …