गाजीपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य ने जनपद के हस्तशिल्पियों को सूचित किया है कि विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत दो प्रकार के राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार एवं दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार दिये जाते है। सम्बन्घित कलाकृति आवेदक द्वारा ही बनायी गयी हो। कलाकृति की उत्कृष्टता प्रमाणित करने हेतु कलाकृति की फोटोग्राफी/विडियोग्राफी भी करायी जायेगी। उक्त पुरस्कार हेतु दिनांक 04.07.2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र के साथ हस्तशिल्प पहचान पत्र आवश्यक है। आवेदन पत्र हेतु कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
