Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / RAJ JCB का नया अत्याधुनिक शोरूम एवं सर्विस सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन, Stage 5 बैकहो लोडर लॉन्च

RAJ JCB का नया अत्याधुनिक शोरूम एवं सर्विस सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन, Stage 5 बैकहो लोडर लॉन्च

गाजीपुर। निर्माण क्षेत्र को नई गति देने के उद्देश्य से आज राज सन्स ऑटो प्राइवेट लिमिटेड (RAJ JCB) द्वारा JCB डीलरशिप के नए अत्याधुनिक शोरूम एवं सर्विस सेंटर 4 लेन महाराजगंज बायपास, मोहाव का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर JCB की नवीनतम तकनीक से लैस और पर्यावरण के अनुकूल Stage 5 बैकहो लोडर को भी लॉन्च किया गया। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि राकेश आहूजा, रीजनल बिजनेस हेड – JCB इंडिया रहे। उनके साथ मंच पर राजीव शर्मा – प्रोडक्ट हेड, JCB, अभिषेक अवस्थी – एरिया सेल्स मैनेजर, विवेक सिंह – मैनेजिंग डायरेक्टर, RAJ JCB, भूपेन्द्र मिश्रा – सीईओ, RAJ JCB, उपस्थित रहे। भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि RAJ JCB के इस नए शोरूम और सर्विस सेंटर की मुख्य विशेषताएं ग्राहकों के लिए आधुनिक, आरामदायक और डिजिटल सुविधाओं से युक्त इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुभवी और प्रशिक्षित तकनीशियन द्वारा उच्च गुणवत्ता की सर्विस, JCB के सभी ऑथराइज्ड स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता, ऑन-साइट सर्विस और मोबाइल वर्कशॉप सुविधा है। उन्‍होने बताया कि JCB Stage 5 बैकहो लोडर की मुख्य खूबियाँ भारत का पहला BS-V मानकों पर आधारित बैकहो लोडर, पर्यावरण-अनुकूल, कम उत्सर्जन और उच्च ईंधन दक्षता, स्मार्ट फीचर्स, आरामदायक केबिन और अधिक ऑपरेशनल पावर, निर्माण और कृषि कार्यों में बेहतरीन परफॉर्मेंस है। विवेक सिंह (एम.डी., RAJ JCB) ने कहा, “RAJ JCB का उद्देश्य है कि हम पूर्वांचल के ग्राहकों को JCB की विश्वसनीयता और आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराएं। हमारा नया शोरूम वर्क क्वालिटी और कस्टमर एक्सपीरियंस को एक नई ऊँचाई देगा।” मुख्य अतिथि राकेश आहूजा ने अपने संबोधन में कहा, “गाजीपुर जैसे विकसित होते क्षेत्र में RAJ JCB का यह कदम ग्राहकों को बेहतर सेवा और तकनीक देगा, जिससे निर्माण कार्यों की रफ्तार और दक्षता दोनों बढ़ेगी।” अधिक जानकारी के लिए राज सन्स ऑटो प्राइवेट लिमिटेड (RAJ JCB) स्थान: 4 लेन, महाराजगंज बायपास, राइस मिल के पास, मोहाव, गाजीपुर पर संपर्क करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी

गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …