Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विधायक जै किसन साहू ने क्षेत्र में भ्रमण कर मनाई अम्बेडकर जयंती

विधायक जै किसन साहू ने क्षेत्र में भ्रमण कर मनाई अम्बेडकर जयंती

गाजीपुर। डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती समारोह भितरी, पियरी, भिख ईपुर, धरवां, जेवल, देवकली, धुवार्जुन, बासूचक, तरांव, देवचंदपुर, मॊधिया, रामपुर माझां, बासूपुर, कानर, माऊपारा, महीचा, पहाङपुर, महमूदपुर, सिकन्दरा, होलीपुर, नसीरपुर में आयोजित किया गया।सदर विधायक जयकिशुन साहू,पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा,रामनरेश कुशवाहा ने क्षेत्र मे भ्रमण कर माल्यापर्ण किया। जयन्ती समारोह को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र लाल यादव  ने कहा बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर ने समाज के दबे कुचले,शोषित, उपेक्षित लोगो के विकास के लिए संविधान मे पर्याप्त अधिकार दिया उनकी सॊच थी जब तक समाज के निचले स्तर के लोगो का विकास नही होगा तब तक सामाजिक बिषमता,रुढिवादिता,उंच,नीच,की खाई दूर नही हो सकता हॆ। पूर्व विधायक शिवपूजन राम ने कहा बाबा साहेब का जीवन संघर्ष पूर्ण रहा परन्तु हिम्मत नही हारी। 6 दिसंबर सन 1956 को इस संसार को छोङकर चले गये परन्तु उनका  जीवन आदर्श आज भी आनॆ वाले पीढी के लिए सदॆव प्रेरणा स्रोत का काम करता रहेगा। पहले रानी के पेट से राजा पॆदा होता था परन्तु बाबा साहेब ने संविधान निर्माण के समय ऎसा अधिकार दिया हॆ कि अब आम नागरिक अपने वोट के माध्यम से राजा चुनेगा। इस अवसर पर प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव  जिला पंचायत सदस्य अभय प्रकाश सिंह, देवेन्द्र यादव,पूर्व सदस्य अशोक यादव ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, दीलीप गुप्ता,श्रीकांत सिंह,कन्हॆया यादव,तहसीलदार यादव,कॆलाश यादव,देवनाथ कुशवाहा,भुपेन्द्र यादव,डा० शिवकुमार कुशवाहा,डा० संतोष कुशवाहा,तेरसू यादव,कृपाशंकर कुशवाहा आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पी.जी. कॉलेज गाजीपुर में 16 अप्रैल से भरे जायेंगें ऑनलाइन प्रवेश फार्म

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा …