गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की सर्वोत्तम इकाई सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में भारत रत्न, गरीबों और कमजोर वर्ग के प्रबल पक्षधर, मानवीय मूल्य एवं उनके अधिकारों का सजग प्रहरी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह, डायरेक्टर डॉ प्रीति सिंह रेजिडेंट डायरेक्टर अमित रघुवंशी सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार द्वारा संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के मजबूत स्तंभों में से एक सीसीए कोऑर्डिनेटर शिवांगी सिंह का विदाई समारोह का कार्यक्रम भी किया गया। इसी क्रम में सभी शिक्षक गण के द्वारा उत्कृष्ट कार्यक्रम एक से बढ़कर एक प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सानंद सिंह ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सबको बधाई देने के पश्चात शिवांगी सिंह को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि हम सबके जीवन में कठिनाई तो आती है लेकिन कठिनाइयों से जूझकर जो निकलता है वह खरा सोना की तरह चमकता है और उस खरा सोना का नाम है शिवांगी सिंह। उनके व्यवहार, अनुशासन, शिक्षण विधि एवं विद्यार्थियों में लोकप्रियता की सराहना करते हुए उन्होंने उन्हें सदा सुखी जीवन व्यतीत करने के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिए। डॉ प्रीति सिंह ने शिवांगी सिंह को वैवाहिक जीवन के पश्चात महत्वपूर्ण ज्ञान को उनसे साझा किया जो प्रत्येक औरत को उसके जीवन में सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने शिवांगी सिंह के टीम स्पिरिट, अनुशासन, आज्ञाकारिता तथा शिक्षण के प्रति उनका समर्पण की भावना का हृदय से सराहना कीये। उन्होंने बताया की जो व्यक्ति अपने जीवन में सहनशीलता रखता है उसके उन्नति के द्वार उतना ही संभावित होते हैं। अंत में सफल कार्यक्रम के लिए विद्यालय के प्रबंधन तंत्र ,मुख्य अतिथि तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सुष्मिता यादव एवं भोली त्रिपाठी ने किया तथा कार्यक्रम का प्रबंध श्रेया सिंह, अवनीश राय, अमित सिंह ,अंकित निषाद एवं समस्त शिक्षकों ने किया।
