गाज़ीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के दयालपुर कस्बे में 32 वर्षीय अरमान अंसारी की नदी में डूबने से मौत हो गई। अरमान शौच करने के लिए गए थे, इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी में गिर गए और डूब गए। बताया जा रहा है कि मृतक अरमान के छोटे भाई की शादी अभी कल ही हुई थी और आज बहुभोज का आयोजन था। घर में चारों तरफ शादी की खुशी और रौनक का माहौल था, लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। अरमान मोटर बैंडिंग का काम करते थे और कोचिंग पढ़ाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिवार में चार बहनें और दो भाई थे, जिनमें से दो बहनों का पहले ही निधन हो चुका है। अरमान की अब तक शादी नहीं हुई थी। उनकी अचानक हुई मौत से परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
