Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज के चोचकपुर मोड़ की खराब सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू, नागरिकों में हर्ष

नंदगंज के चोचकपुर मोड़ की खराब सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू, नागरिकों में हर्ष

ग़ाज़ीपुर। सदर विधान सभा के सपा विधायक जै किशन साहू ने नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ से जाने वाली सड़क की खस्ताहाल होने और सड़क के बीचों बीच गड्ढे होने की वजह से आवागमन करने में नागरिकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था।सदर विधान सभा के सचिव अमन जायसवाल ने नागरिकों का हस्ताक्षर करा कर विधायक जी को दिया था उन्होंने जिलाधिकारी महोदया को पत्रक देकर उक्त सड़क की पुरजोर मांग किया था।जिसे 6अगस्त 2024के अंक में पूर्वांचल न्यूज डॉट कॉम ने प्रमुखता से पत्रक का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था जो अब गिट्टी डाल कर पिचिंग का कार्य बहुत तेजी  से किया जा रहा है।सड़क बन जाने से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दो पहिया ,चार पहिया वाहनों और साईकिल सवार लोगों की यातायात आसानी से होगी।जबकि उक्त सड़क पर कई विद्यालय , मेड़वाइफ सेंटर,सब्जी मंडी आदि स्थित है ।लोगो का आना जाना लगा रहता है। क्षेत्र के नागरिकों ने सदर विधायक जै किशन साहू और जिलाधिकारी महोदया को इसके लिए बधाई दिया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पी.जी. कॉलेज गाजीपुर में 16 अप्रैल से भरे जायेंगें ऑनलाइन प्रवेश फार्म

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा …