Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर का धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस समारोह

सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर का धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस समारोह

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर आज दिनांक 11/04/2025 दिन शुक्रवार को अपने 14वां स्थापना दिवस का समारोह बड़ी धूमधाम से मना रहा है। यह 14 साल पहले 2011 में स्थापित हुआ था और तब से इसने शिक्षा और विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह जी थे। तथा इस अवसर पर विद्यालय की वाइस चेयरमैन शोभा सिंह जी निदेशक नवीन सिंह जी प्रवीण सिंह जी स्मिता सिंह जी विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी उप प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि एकेडमिक हेड सरोन जालान समस्त ब्लाक इंचार्ज के साथ-साथ विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत छात्र-छात्राओं के सुबह के प्रार्थना और मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात् पर्यावरण सुरक्षा को लेकर विद्यालय के द्वारा पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी मे जो बच्चें दाखिला 2011  में लिए वह बच्चें आज 12वीं में पहुंच गये है उनके द्वारा इस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया और अद्भुत कला का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में रंग भरने का कार्य किया। यह बताते हुए अत्यन्त ह्रर्ष हो रहा है कि हमारा विद्यालय इन बीते 14 साल में अनेको उपलब्धियां हासिल की तथा शिक्षा के क्षेत्र में ही नही अपितु कौशल विकास के क्षेत्र में भी जिलें मे नम्बर वन विद्यालय के रूप में जाना जाता है चाहे वह जर्मन भाषा हो या हाइब्रिड क्लासेस हो, स्कील डेवलपमेंट के लिए रोबोटिक्स की शिक्षा हो या खेल में टेबल टेनिस, तीरंदाजी, बास्केटबाल, फुटबाल, शतरंज, क्रिकेट, जूडो कराटे, मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण और उसमें प्राप्त उपलब्धि हो इन सभी क्षेत्रों मे सनबीम विद्यालय ने अपना परचम लहराया है यह इस जनपद के अभिभावकों का सनबीम स्कूल पर अटूट भरोसा ही है जो इस तरह की उपलब्धियों के लिए अपना और अपने बच्चों का सहयोग इस विद्यालय पर बनाये रखा है सनबीम विद्यालय भी सबके कसौटियों पर खरा उतरने का कार्य किया है। जिसकी वजह से इस क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो पाया है।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आर्य समाज मंदिर चीतनाथ घाट पर 16 अप्रैल को होगा निशुल्क नेत्र जांच, चश्मा वितरण एवं ऑपरेशन शिविर

गाजीपुर। सक्षम गाजीपुर की इकाई के द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2025 को आर्य समाज मंदिर …