Breaking News
Home / अपराध / पीजी कालेज भुड़कुड़ा में पूर्व एनसीसी अधिकारी को दी गई विदाई

पीजी कालेज भुड़कुड़ा में पूर्व एनसीसी अधिकारी को दी गई विदाई

गाजीपुर। पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में एन सी सी के जूनियर कैडेट्स द्वारा सीनियर कैडेट्स के साथ ही पूर्व एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो रमेश कुमार के सम्मान में विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया! आयोजित कार्यक्रम पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के वर्तमान एन सी सी अधिकारी डा प्रदीप कुमार राय के सफल निर्देशन में सम्पन्न किया गया! कार्यक्रम का सफल संचालन जूनियर एन सी सी कैडेट मीनाक्षी सिंह के द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया साथ सीनियर कैडेट अमन यादव के द्वारा जूनियर एन सी सी कैडेट्स एवं कालेज के नये एन सी सी अधिकारी डा प्रदीप कुमार राय के स्वागत हेतु स्वागत भाषण दिया गया! वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो शिवानन्द पांडेय जी द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया! साथ ही संस्कृत के विद्वान प्राध्यापक डा विजय बहादुर यादव द्वारा मंगलाचरण किया गया! वर्तमान एन सी सी अधिकारी डा प्रदीप कुमार राय ने पूर्व एन सी सी अधिकारी प्रो रमेश कुमार के सम्मान उनकी उपलब्धियों का पर विस्तृत रुप से उल्लेख किया साथ ही एन सी सी कैडेट्स की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया कि कैडेट संजना यादव गाजीपुर जनपद में एकमात्र कैडेट है जो ए ग्रेड से सी सर्टिफिकेट प्राप्त किया है! खुशी पांडेय, संजना यादव एवं करीना ऐसे कैडेट्स रहीं जिनका चयन गणतंत्र दिवस की परेड सेतु किया गया जिसमें खुशी पांडेय अन्तिम चरण तक सफलतापूर्वक पहुंची! कालेज के पूर्व एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो रमेश कुमार कैडेट्स को सारगर्भित सम्बोधन करते हुए भावुक मुद्रा में आ गयें! साथ ही कैडेट्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान किया! जूनियर कैडेट्स के द्वारा अपने सीनियर कैडेट्स को मंच पर जिन टास्क के लिए आमन्त्रित किया उन सभी टास्क उन सभी टास्क को सीनियर कैडेट्स द्वारा मंच पर पेश किया गया जिससेे कार्यक्रम सांस्कृतिक रुप से इस तरह समां बाध दिया कि उपस्थित मंचासीन गण के लोग भी बिना आमन्त्रित हुए भी कैडेट्स के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हो गये! कार्यक्रम में कैडेट्स को शुभकामनाएं प्रदान करने हेतु मंच पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो शिवानन्द पांडेय सहित प्रो संजय कुमार, डा धनन्जय उपाध्याय,डा सन्तोष मिश्रा,डा राजेश केशरी, डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डा धर्मेन्द्र मौर्य, डा विजय बहादुर यादव, डा सन्तोष यादव, डा विजय कन्नौजिया, डा शेष नाथ यादव, डा सौरभ मौर्य, डा धर्मेन्द्र सरोज,डा सुनिल कुमार सिंह,डा सन्ध्या गुप्ता, डा धर्मेन्द्र यादव, डा विजय कुमार, डा जागृति गुप्ता, डा जय प्रकाश सिंह, डा उपेन्द्रनाथ दूबे, डा सुभाष सिंह, डा सुनिल कुमार सिंह गौतम, डा सर्वानन्द सिंह, डा मनोज सिंह, डा राम आनन्द चौबे, डा अरिमर्दन सिंह, डा गुरु दयाल गुप्ता, डा सेनापति शुक्ल, डा लालमणि सिंह, डा ब्रजेश कुमार सिंह, डा पारसनाथ यादव, डा प्रज्ञा तिवारी,डा धनन्जय सिंह,डआ पवन सिंह,डा राम जी यादव, डा कुसुम लता, अश्विनी सिंह दीक्षित, स्वतंत्र कुशवाहा, रिचा सिंह, राजेश यादव, के साथ ही गैरशैक्षणिक वर्ग के डा अमित सिंह, संजय सिंह,राजेन्द्र यादव, शेखावत अली, शशिकान्त सिंह, मोहन सिंह, राम शब्द यादव, श्याम नारायण कन्नौजिया, हेमराज सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, मृत्युंजय सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंह, जितेन्द्र सिंह, हरिकेश यादव, जय प्रकाश यादव, संजय Kumkum, अकबर अली, रिजवान अहमद, शिवशंकर यादव, रियासत अली, सहित महाविद्यालय परिवार के सभी जन शामिल रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: गरीब छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए 1 जुलाई से चलेगी कक्षाएं, 7 अप्रैल से आवेदन शुरू

गाजीपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया है कि जनपद गाजीपुर में …