Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भीमापार में निकली भव्य दिव्य श्रीराम शोभायात्रा

भीमापार में निकली भव्य दिव्य श्रीराम शोभायात्रा

गाजीपुर। 4 अप्रैल 2011 से चल रहे चौदह वर्षीय श्रीरामचरितमानस महायज्ञ के चौदहवें वर्ष में प्रवेश करने पर कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे भीमा देवी मंदिर भीमापार परिसर से भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा मां भीमादेवी मन्दिर से राम-जानकी मन्दिर, पावरहाउस, हनुमान मंदिर, जोगीबीर, ब्रह्मबाबा मन्दिर, गांधी चौराहा से होते हुए पुनः भीमा देवी मन्दिर पर आरती, पूजन, भजन संध्या व भण्डारे के साथ सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्रीय व ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह शोभायात्रा, विश्व हिन्दू परिषद, आरोग्य भारती, जूपीडिया कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी बर्मिघम यूके व मानस परिवार सेवा समिति भीमापार के सौजन्य से निकाली गयी। मन्दिर के मुख्य पुजारी राजकुमार पाण्डेय ब्यास ने बताया रामचरित मानस महायज्ञ पिछले  13 वर्ष से अनवरत चल रहा हॆ जो 14 वें वर्ष मे प्रवेश करने पर यह शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमे  विश्व हिन्दू परिषद सैदपुर काशी प्रान्त के जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने 5100 सॊ और जूपीडिया कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी बर्मिघम यूके ने 50000 पच्चास हजार तथा अन्य भक्तगणों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग प्रदान किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

बूथ अध्यक्ष पार्टी का होता रीढ़ की हड्डी- विधायक डा. वीरेंद्र यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय जंगीपुर में विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के …