ग़ाज़ीपुर। सपा नेता राजकुमार पांडेय ने दलित कैंसर पीड़ित का किया आर्थिक सहयोग। अपने चिरपरिचित अंदाज में सपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय ने कैंसर पीड़ित दलित को इलाज के लिए आर्थिक मदद करने का काम किया है। आर्थिक रूप से जूझ रहे मरीज ने आर्थिक मदद मिलने पर राजकुमार पांडेय का आभार जताया। चोचकपुर के रहने वाले संजीव राम कैंसर पीड़ित है और इलाज करा पाने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। पैसों के अभाव में इलाज करा पाना उनके लिए आसान नहीं। ऐसे में उन्होंने नारी पचदेवरा निवासी धर्मेंद्र भारती पीड़ित व पीड़ित की पत्नी को ले कर सपा नेता राजकुमार पांडेय के आवास पर पहुंचकर उनसे मदद की गुहार लगाई। दलित व्यक्ति की पीड़ा को सुनते हुए राजकुमार पांडेय ने तत्काल आर्थिक मदद की और आगे भी यथासंभव मदद का भरोसा दिया। मालूम हो कि इससे पहले भी राजकुमार पांडेय ने जनपद के तमाम पीड़ितों, मरीजों, असहायों की मदद करने का काम किया है। समाज का एक तबका उन्हें मसीहा के रूप में मानता है।
