Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अनन्या सेवा ट्रस्ट का नि:शुल्क भंडारा संपन्न, सम्‍मानित हुए कुंवर वीरेंद्र सिंह

अनन्या सेवा ट्रस्ट का नि:शुल्क भंडारा संपन्न, सम्‍मानित हुए कुंवर वीरेंद्र सिंह

गाजीपुर। नर सेवा से बढ़कर कुछ नहीं होता है। जनपद में कोई ऐसा संगठन तो बना जो कैंसर अस्पताल के लिए मुखर है। उक्त बातें पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने अनन्या सेवा ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क भंडारे के एक वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में शाम 5 बजे से आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनकर लोग सकते में आ जाते हैं। कम से कम यहां पहले चरण की जांच की ही व्यवस्था हो जाएगी तो दूर- दराज के प्रांतों और जनपदों के तरफ रूख नहीं करना पड़ेगा। वि​शिष्ट अति​थि शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने कहा कि धरती पर बहुत लोग जीते और मरते है। जबकि ईश्वर उन्हीं हाथों को तलाशता है, जो उस काबिल होता है। उन्होंने लावारिश शवों का दाहसंस्कार करने वाले कुंवर वीरेंद्र सिंह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि डा. डीपी सिंह ने कहा कि ट्रस्ट ने जो लौ जलाई है, वह हमेशा जलती रहेगी। मैं हमेशा कदम से कदम चलूंगा । भीम सिंह ने कहा कि समाज में अच्छा कार्य करने पर कई अड़चन सामने  आती है, लेकिन ट्रस्ट के सदस्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। ट्रस्ट के सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र दिया गया। ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रत्येक बुधवार के दिन भंडारे में सहयोग करने वाले साथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन के बाद सैकड़ों जरुरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव, निशांत सिंह, सविता सिंह, प्रियंका सिंह, योगेश सिंह, होमियोपै​थिक कॉलेज के प्रोफेसर नरेंद्र सिंह सेंगर, विशाल चौर​सिया, नीतिन अग्रहरी आदि मौजूद रहे। ट्रस्ट के सदस्यों ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

समाजवादी महिला सभा ने दिल्ली सीएम का फूंका पुतला

गाजीपुर। समाजवादी महिला सभा के तत्वावधान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के …