गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गोड़ा गांव में बृहस्पतिवार की देर रात बाबा को खाना खिलाने और भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों में जमकर मारपीट हुई। इसमें छोटे भाई की मौत हो गई। जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मार्च्यूरी हाउस भेज दिया। साथ ही चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। गांव निवासी कतवारू बिंद अपने बड़े पुत्र लालचंद्र के साथ रहते हैं। जबकि छोटा पुत्र लालचंद्र परिवार के साथ अलग रहता है। रात में पिता कतवारू को खाना खिलाने और जमीन बेचने को लेकर शुरू हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों भाईयों के परिवार लाठी- डंडे और लोहे का रॉड लेकर आमने-सामने आ गए। मारपीट में लोहे के रॉड से सिर पर गंभीर चोट लगने से जितेंद्र बिंद (27) की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका बड़ा भाई अंगद बिंद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर मार्च्यूरी हाउस भेज दिया। इधर, घायल को इलाज के लिए परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया है। जहां घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि खाना खिलाने और जमीन बिक्री को लेकर मारपीट हुई है। इसमें एक युवक की मौत हो गई है। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसका वाराणसी में उपचार चल रहा है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
