Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर में बाल वाटिका का निदेशिका पूजा मधोक के हाथों भव्यतालब्ध उद्घाटन

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर में बाल वाटिका का निदेशिका पूजा मधोक के हाथों भव्यतालब्ध उद्घाटन

गाजीपुर। नवरात्र की मंगलप्रद बेला के बीच लट्ठूडीह स्थित गांधी नगर के डालिम्स सनबीम स्कूल परिसर में कक्षा नर्सरी, यूकेजी और एलकेजी के विशेष ज्ञान कुंड के रूप में नवनिर्मित ‘डालिम्स बाल वाटिका’ का उद्घाटन समारोह भव्यता से सम्पन्न हुआ. डालिम्स सनबीम स्कूल समूह की निदेशिका पूजा मधोक बच्चों को नवज्ञान के साथ-साथ वैविध्य रचनात्मकता सिखाने वाली नवाधुनिक शैक्षिक सुविधाओं से लैस बहुउद्देशीय भवन का पर्यायवाची उद्घाटन किया. डालिम्स सनबीम स्कूल समूह की निदेशिका पूजा मधोक ने अपने गरिमापूर्ण उद्बोधन में कहा कि डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर ने अपने ज्ञान परिसर में नर्सरी, यूकेजी और एलकेजी के छात्र-छात्राओं हेतु विशेष सुविधाओं से लब्ध और नवाधुनिक टेक्नॉलॉजी से व्यवस्थित भवन का निर्माण कर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक योग्यता के अकादमिक और बौद्धिक विकास हेतु मील का पत्थर स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की अविरल शैक्षिक अनुसंधान और उसकी सतत सफलता हमें यह बताती है कि हमारे उद्गार प्रमाणित हैं. डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के उच्चशिक्षित फैकल्टी मेम्बर्स का धैर्य, संयम और प्लानिंग के तहत शिक्षा और दीक्षा स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. प्रेरणा राय के शैक्षिक प्रबंधन और शैक्षिक श्लाघ्य की समग्रता से पुष्ट विकास का उपस्थित प्रकाश है, जिसकी मैं भूरि-भूरि और अनन्य प्रशंसा करती हूं. पूजा मधोक ने उपस्थित अभिभावक समाज को अपनी तरफ मुख़ातिब करते हुए कहा कि डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की शैक्षिक योग्यता में छात्रों के लिए विश्वविख्यात ब्रिटैनिका की व्यवस्था आप सम्माननीय अभिभावकों का विश्वास और स्नेह से हमारी संस्था के साहस की शैक्षिक पूंजी है। डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर ज्ञान कुंड में आयोजित भव्य और द्रव्य उद्घाटन समारोह में डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की प्रधानाचार्या डॉ. प्रेरणा राय ने कहा कि छात्रों के लिए हमारी शुभचिंतना में उनकी शिक्षा को अद्यतन आधुनिकता से मिलाप करते हुए उनकी बौद्धिक विकास के अर्थ को गहन बनाना है. डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के तालीमी आंगन में हम सबके प्यारे-दुलारे बच्चों को किताबों से, खेल से, आधुनिकता परम्परा से युक्त श्रव्य दृश्य सामग्रियों से सुसज्जित मशीनों से, आपसी समझ और विश्वास से, बच्चों की दिलचस्पी की परख से, उनके स्वभाव और राय की सुनवाई से हमारे शिक्षक सचेत अनुकूलता लाकर छात्रों को शैक्षिक रूप से सफल बनाने को तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल का शैक्षिक संकाय ये करने का विश्वासी है कि वह शोध, अनुसंधान, चिन्तन, मनन, पठन, पाठन के अनुराग, और अनुरोध आदि के वाया छात्रों को रचनात्मक अभिव्यक्ति का स्वरूप देकर उन्हें उल्लेखनीय परिणामों के सोपान तक पहुंचाएंगे। डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के भव्य परिसर में संयोजित ‘डालिम्स बाल वाटिका’ के उल्लासपूर्ण उद्घाटन आयोजन में डालिम्स सनबीम स्कूल समूह की अकादमिक प्रमुख ऋतु वाधवा, डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के निदेशक हर्ष राय, डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के प्रबंधक हिमांशु राय अभिजीत, अमित कुमार राय, नरेन्द्र राय, जोखन यादव, तौसीफ़ अहमद ख़ान, दुर्गेश सिंह, नेहा राय, आरती सिंह, मधुलिका सिंह, खेल प्रशिक्षक शेषनाथ सिंह यादव, सीमा पांडेय, नमो नारायण पांडेय, मुक़ीम अंसारी, आशुतोष यादव, सूर्या सर, विजय लक्ष्मी यादव, पूजा सिंह, आयुषी श्रीवास्तव, ऋतेश राय सहित विद्वत संकाय सदस्यों की हार्दिक और सत्कारपरक उपस्थिति रही. समारोह की अध्यक्षता श्रीमती गीता राय और संचालन सौम्या राय, प्रतिज्ञा राय द्वय हने किया. उद्घाटन समारोह को गणमान्यो, बौद्धिकों, प्रबुद्धों, अभिभावकों और जनसमाज की भव्य औ दीर्घ उपस्थिति ने यादगार बनाया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …