Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सेवा साथ विकास फाउंडेशन ग़ाज़ीपुर ने ‘आओ पढ़ें अभियान’ के तहत उत्थान फाउंडेशन में वितरित की स्कूली किट

सेवा साथ विकास फाउंडेशन ग़ाज़ीपुर ने ‘आओ पढ़ें अभियान’ के तहत उत्थान फाउंडेशन में वितरित की स्कूली किट

गाजीपुर। सेवा साथ विकास फाउंडेशन द्वारा आओ पढ़ें अभियान के अंतर्गत आज उत्थान फाउंडेशन में रहने वाले आदिवासी एवं दिव्यांग बच्चों को स्कूली किट वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य वंचित एवं विशेष जरूरतों वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ना और उन्हें पढ़ाई के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों को किताबें, कॉपियां, पेंसिल, बैग और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की। संस्था के प्रतिनिधियों ने इस पहल को आगे भी जारी रखने और ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। सेवा साथ विकास फाउंडेशन शिक्षा और दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रहा है। संगठन का मानना है कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और इसी सोच के साथ यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …