Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: निमार्णाधीन सड़क पर बाइक पलटी, अधेड़ की मौत, एक गंभीर, कार्यदायी संस्‍था व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर: निमार्णाधीन सड़क पर बाइक पलटी, अधेड़ की मौत, एक गंभीर, कार्यदायी संस्‍था व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र चांदपुर गांव के पास रविवार की देर रात खोदकर गिट्टी ड़ालकर छोड़ी गई सड़क पर अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई। हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के रोने- बिलखने से मृतक के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे। मृतक के पुत्र की तहरीर पुलिस ने ठेकेदार और कार्यदायी संस्था के नाम से मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। सोनाड़ी गांव निवासी सुरेंद्र नाथ राय (56) मोहन बिंद के साथ रात देर किसी निजी कार्य से जा रहे थे। चांदपुर गांव के पास एक कार्यदायी संस्था के तरफ से सड़क की खोदाई के बाद गिट्टी डालकर छोड़ी गई थी। इस पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन दोनों घायलों को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद सीएचसी लेकर आए। जहां डाक्टरों ने सुरेंद्र नाथ राय को मृत घोषित कर दिया। साथ ही प्राथमिक उपचार के बाद युवक मोहन बिंद को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक के बड़े पुत्र राजेश कुमार राय ने थाने में तहरीर देकर एक कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि राजेश कुमार राय की तहरीर पर एक कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नरवर गांव की घटना के मामले में मुख्य अभियंता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

गाजीपुर। जिले के मरदह के नरवर गांव में बुधवार सुबह काशीदास पूजन की तैयारी के …