Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मां कवलपती हास्पिटल मैटरनिटी एवं रिसर्च सेंटर में ओपियम फैक्ट्री के कर्मचारियों का होगा निशुल्क इलाज

मां कवलपती हास्पिटल मैटरनिटी एवं रिसर्च सेंटर में ओपियम फैक्ट्री के कर्मचारियों का होगा निशुल्क इलाज

गाजीपुर। मां कवलपती हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर शास्‍त्रीनगर की निदेशक डा. बीती सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि अब अफीम फैक्ट्री के कर्मचारियों का निशुल्क उपचार मां कवलपती हॉस्पिटल मेटरनिटी एंड रिसर्च सेंटर में  होगा। अफीम फैक्ट्री के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर संजय यादव और अस्सिटेंट इंजीनियर पंकज श्रीवास्तव ने चिकित्सालय को संबद्धता का पत्र डॉक्टर बीती सिंह को सौंपी है। डॉक्टर बीती सिंह ने बताया कि मरीजों के लिए हमारे यहां उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस मौके पर डॉक्टर स्वतंत्र देव सिंह समेत चिकित्सालय के अनेक कर्मचारी मौजूद थे। इस संदर्भ में असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने मां कवलपती हॉस्पिटल मेटरनिटी एवं रिसर्च सेंटर को संबद्धता का पत्र देने के बाद मिडिया को बताया कि इस हास्पिटल की हमारे कालोनी से निकटता फैक्ट्री के कर्मचारियों के लिए विशेष महत्त्व रखती है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कॉलेज गाजीपुर के NCC कैडेट्स ने सीनियर के सम्मान में आयोजित किया समारोह

गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर के NCC के कैडेट्स ने महाविद्यालय में अपने सीनियर कैडेट्स के …