Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / चार दिन बाद भी आरोपियों की नही हुई गिरफ्तारी, लो०नि०वि० में शुरू हुआ कार्य बहिष्कार

चार दिन बाद भी आरोपियों की नही हुई गिरफ्तारी, लो०नि०वि० में शुरू हुआ कार्य बहिष्कार

गाजीपुर। प्रादेशिक कर्मचारी अधिकारी महासंघ, लोक निर्माण विभाग, गाजीपुर के बैनर तले बभनौली चट्टी से खुटहन प्रा. पाठशाला सम्पर्क मार्ग के नवीनीकरण कार्य के दौरान दिनांक 28-03-2025 को विरेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता के साथ जखनियां विधायक के प्रतिनिधि अरविन्द राम के साथ पियूष राम व अन्य लोगों द्वारा गाली देते हुए उनके ऊपर जानलेवा हमला एवं मार-पीट की गयी और विधानसभा जखनियों के अन्तर्गत इस तरह की घटनाएं प्रायः घटित हो रही है, जिससे विभागीय कार्यों के सम्पादन में काफी दिक्कते हो रही हैं। उक्त व्यक्तियों द्वारा भविष्य में भी उनके ऊपर जानलेवा हमला किया/कराया जा सकता है। विधानसभा जखनियों गाजीपुर के अन्तर्गत पूर्व में भी विभागीय निर्माण कार्यों के सम्पादन के दौरान कार्य की गुणवत्ता के बहाने जखनियों विधायक के प्रतिनिधि द्वारा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार की खबरे समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रही है। किन्तु जनप्रतिनिधि होने के नाते इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गयी, जिससे इनका मनोबल और ऊंचा हो गया है तथा आये दिन अवर अभियन्ताओं, ठेकेदारों एवं अन्य कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार व अमार्यादित घटनाएं हो रही है। ऐसे परिवेश में विभिन्न तकनीकी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मानसिक रूप से प्रताडित है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के बावजूद भी शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों को समयान्तर्गत कराने में असुविधा हो रही है। इससे खिन्न होकर प्रादेशिक कर्मचारी अधिकारी महासंघ, लो०नि०वि० परिवार द्वारा सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि जब तक श्री अरविन्द राम जखनियां विधायक प्रतिनिधि तथा पियुष राम व अन्य को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जायेगा यह कार्य बहिस्कार/आन्दोलन अनवरत चलता रहेगा एवं जिले सभी कार्यालयों एवं विद्यालयों होगी तालाबन्दी तथा उत्पन्न किसी भी विषयम पस्थिति हेतु पूर्ण रूप से प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस कार्यक्रम में कर्मचारी अधिकारी महासंघ, लो०नि०वि०, गाजीपुर के साथ ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ अधिकारीगण ३० बी०एल० गौतम, इं० जय प्रकाश यादव, इं संतोष कुमार बाष्र्णेय अधिशासी अभियन्तागण एवं ३० अनुराग यादव, इं० विजय पाल, ३० सुभाष, इं० रामवीर यादव, इं० रमेश पाल, इं० कृष्ण मुरारी, इं० रमाशंकर यादव, इं० राम मुरार राम, इं० महेश कुमार, इं० कमलेश कुमार सिंहः सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तथा डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के जनपद अध्यक्ष इं० सुरेन्द्र प्रताप, डिप्लोमा इंजीनियर संघ के जनपद अध्यक्ष ३० आशीष श्रीवास्तव, जनपद सचिव राजेश यादव, मिनिस्ट्रियल एशोसिएशन के जनपद अध्यक्ष मनोज यादव, जनपद सचिव राजेश यादव, नियमित वर्कचार्ज संघ के जनपद अध्यक्ष पंचम यादव, जनपद सचिव अवधेश कुशवाहा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एशोसिएशन, लोक निर्माण विभाग गाजीपुर के जनपद अध्यक्ष रणजीत यादव, जनपद सचिव रमाकान्त यादव, वाहन चालक संघ के जनपद अध्यक्ष नफीस अहमद तथा डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ चेयरमैन संघर्ष समिति इं० विनोद कुमार, उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ, सिंचाई विभाग के मण्डल अध्यक्ष कृष्णा नन्द सिंह, इं० राकेश कुमार चौहान, सुरेन्द्र यादव पूर्व अध्यक्ष तथा उ०प्र० राज्य कर्मचारी संघ जनपद गाजीपुर के संरक्षक के रूप में बैजनाथ तिवाही एवं अन्य संरक्षकणों के साथ ठेकेदार राहुल सिंह, मनोज राय, आलोक सिंह, सौरभ सिंह व पिन्कू पाण्डेय उपस्थित रहे धरना सभा को मुख्य रूप से अम्बिका दुबे संरक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर, सुभाष सिंह, सर्वजीत यादव, मनोज यादव प्रमोद सिंह रविन्द्र यादव इ. अनंत लाल, इ० आशीष श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्मचारी अधिकारी महासंघ लो०नि०वि० गाजीपुर के जिला अध्यक्ष इं० वी०एल० गौतम व संचालन संयुक्त रूप से संयोजक इं० सुरेन्द्र प्रताप व जनपद सचिव इं०राजेश यादव ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …