ग़ाज़ीपुर। नंदगंज और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिद और ईदगाह पर जाकर ईदुल फितर की नमाज़ अदा की। कल ईद का चांद दिखाई पड़ने के बाद रोजेदारों में खुशी छा गई लोग ईद की तैयारी में लग गए।घर की महिलाएं सेवई और विभिन्न प्रकार के पकवान तैयार करने में जुट गई। सुबह से नए नए परिधान पहन कर मस्जिदों में बच्चे से लेकर बूढ़े नमाज़ पढ़ने के लिए जाने लगे। नंदगंज पश्चिम क्रासिंग के पास बड़ी मस्जिद में करीब आठ बजे ईदुलफितर की नमाज़ मस्जिद के इमाम हाफिज आफताब आलम अदा कराई और कुतबा पढ़ा।लोगो ने मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।फिर लोग आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया।लोग एक दूसरे के घर जाकर सेवई खाई और ईद की मुबारकबाद दिया जिसमें दूसरे धर्म को मानने वाले भाई भी शामिल थे।जिससे भाईचारा और गंगा जमुनी तहजीब दिखाई पड़ रहा थी इसके लिए हिंदुस्तान प्रसिद्ध है।सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस लगी हुई थी।घरों में जाकर ईद की मुबारक देने और सेवइयां खाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहेगा।
