Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर नगर में अकीदत के साथ मनाया गया ईद-उल-‍फितर का त्यौहार

गाजीपुर नगर में अकीदत के साथ मनाया गया ईद-उल-‍फितर का त्यौहार

गाजीपुर। नगर में बड़े अकीदत के साथ ईद-उल-फितर का त्‍यौहार मनाया जा रहा है। नगर के ईदगाह विशेश्‍वरगंज, गोराबाजार, एमएएच स्‍कूल, सट्टी मस्जिद आदि में मुसलमान भाइयों ने अल्‍लाह के बारगाह में हजारों सिर सजदे में झुके। ईदगाह में नमाज अदा कर अमन-चैन और बरक्‍कत की दुआ मांगी। एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सदर विधायक जैकिेसन साहू, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्‍यक्ष आमिर अली, आदि ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था कर रखी थी। डीएम-एसपी सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी पूरे नगर में चक्रमण कर शांति व्‍यवस्‍था को संभाले हुए थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …