गाजीपुर। सत्यदेव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज में बीएससी नर्सिंग प्रवेश प्रक्रिया का डा. सानंद सिंह ने हेल्पलाइन को लांच कर के शुभारंभ किया। डा. सानंद सिंह ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि पूरे प्रदेश में बीएससी नर्सिंग की प्रकिया शुरु हो गयी है जिसमे अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म भरने व अन्य जानकारी के लिए काफी पेरशानी का सामना करना पड़ता है इस परेशानी को दूर करने के लिए सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज कोड नम्बर 2330430 में हेल्पलाइन का शुभारंभ किया गया है। अभ्यर्थी हेल्पलाइन लाइन के मोबाइल नम्बर 7704905303, 7704905306 पर संपर्क करके अपनी समस्या के बारे में जानकारी ले सकता है। उन्होने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल के दिन में 11:30 बजे तक है। 14 मई को प्रवेश पत्र मिलेगा, प्रवेश परीक्षा 21 मई को होगा। प्रवेश परीक्षा अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के तत्वावधान में सम्पन्न कराया जायेगा।
