गाजीपुर। ढ़ढनी बाजार स्थित बाबा मैरिज हॉल में वत्स गोत्रीय बावनों दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ साथ-साथ कार्यक्रम में 52नों दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बालेश्वर राय सेवानिवृत आईएएस अधिकारी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबू बालेश्वर राय जी ने भगवान परशुराम जी के छायाचित्र पर पुष्पाहार चढ़ाकर किया तत्पश्चात सभा में उपस्थित सभी लोगों ने बालेश्वर राय का माल्यार्पण करके स्वागत एवं अभिनंदन किया इसके पश्चात महासभा के पदाधिकारी गण का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ जितेंद्र नाथ राय उपाध्यक्ष कमलेश राय, जमुना राय, कमलेश कुमार राय, केशव राय , महासचिव के रूप में दयाशंकर राय, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार राय, कोषाध्यक्ष – शिवकुमार राय, उपकोषाध्यक्ष मधुसूदन राय को बाबू बालेश्वर राय की गरिमामय उपस्थिति में शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के पश्चात होली और चैता का भी गायन हुआ। मुख्य अतिथि बाबू बालेश्वर राय जी ने सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया। ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ सही मार्ग पर अविरल चलने वाले को सफलता अवश्य प्राप्त होता है। इस कार्यक्रम में राम नगीना राय, आत्मा राय जी, शशि राय, रामनिवास राय, अवधेश राय, दिनेश राय नंदकुमार राय, रामजी राय, श्याम सुंदर राय हरिशंकर राय, संतोष राय, साधु राय, संजय राय ‘मंटू’, महेंद्र नारायण राय, कृष्णानंद राय, डीके राय, कमलेश कुमार राय, रमाकांत राय, सुमंत राय, धनंजय राय मधुसूदन राय सहित सैकड़ों की संख्या में सम्मानित स्वजनों की उपस्थिति रही।
