गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, गाधिपुरम, बोरसिया, फदनपुर गाजीपुर में कल से शुरू हुए रोटरी क्लब गाजीपुर के रोटरी दिव्यंगता सहायता शिविर के दूसरे दिन भी दिव्यांग जनों को निःशुल्क उपकरण बांटा गया। आज शिविर के दूसरे दिन पूर्व निर्धारित समय के अनुसार 11:00 बजे प्रोजेक्ट को-चेयरमैन रो० डॉ० सानंद सिंह के कर-कमलों द्वारा वितरण कार्य आरम्भ किया गया। रोटरी दिव्यंगता सहायता शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह ने रोटरी क्लब गाजीपुर तथा सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के सभी सदस्यों के कार्य से प्रभावित हो भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी सदस्य निःस्वार्थ भाव से परोपकार का कार्य रहे है। रोटरी दिव्यंगता सहायता शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी लाभार्थियों ने सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा | यह शिविर कल भी लगेगा | आज शिविर के दूसरे दिन 78 ट्राई साइकिल, 7 व्हील चेयर, 30 श्रवण यंत्र, 10 ब्लाइंड स्टिक, 18 कृत्रिम हाथ, 13 कैलीपर्स, 22 चलने की छड़ी,तथा 30 बसखियों का वितरण किया गया | प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि शिविर में आनेवाले सभी लाभार्थियों को उपकरण का वितरण किया जायेगा | किसी भी लाभार्थी को निराश नहीं किया जायेगा। आज के दिन शिविर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० पुरुषोत्तम, प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रो० विनीता सिंह, रो० सानंद सिंह, रो० डॉ० उमेश चन्द्र राय, रो० सैयद जीशान जिया, रो० संतोष कुमार वर्मा, रो० अरविन्द कुमार, रो० संजय राय सहित इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा विनीता सिंह के अतिरिक्त सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के प्राचार्य चंद्रसेन तिवारी, अमित रघुवंशी, आवेश कुमार, शिवांगी सिंह, श्रेया सिंह, रोली त्रिपाठी, तेजप्रताप सिंह, अजय कुमार यादव, अजित सिंह, राजकुमार त्यागी, डॉ० रोहित सिंह सहित समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे |
