Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / उचौरी दोहरे हत्‍याकांड में मुआवजा, सरकारी नौकरी और फुल एनकाउंटर को लेकर ग्रामीणो ने किया चक्‍काजाम, आश्‍वासन के बाद किया अंतिम संस्‍कार

उचौरी दोहरे हत्‍याकांड में मुआवजा, सरकारी नौकरी और फुल एनकाउंटर को लेकर ग्रामीणो ने किया चक्‍काजाम, आश्‍वासन के बाद किया अंतिम संस्‍कार

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में दोहरे हत्‍याकांड में मुआवजा, फुल एनाकाउंटर और सरकारी नौकरी को लेकर करणी सेना, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियो के साथ ग्रामीणो ने गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन का चक्‍काजाम करके प्रदर्शन किया। पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के बाद शवों को पीडि़त परिजनो को सौप दिया। परिजन शव को लेकर शनिवार की सुबह अंतिम संस्‍कार की तैयारी कर रहें थे तभी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के पदाधिका‍री चिलौना कलां गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता किया और 20 लाख रूपये का मुआवजा, फुल एनकाउंटर, सरकारी नौकरी और सुरक्षा की मांग को लेकर गाजीपुर-वाराणसी हाइवे पर मृतको के शवों को रखकर चक्‍काजाम कर दिया। दोनो तरफ से वाहनो की लंबी कतार लगी गयी। पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ चक्‍काजाम के स्‍थल पर पहुंच गये, अधिकारियो ने ग्रामीणो को मनाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नही माने और डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहें। एक घंटे बाद अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणो को समझा-बुझाकर, डीएम से टेलीफोनिक वार्ता कराकर चक्‍काजाम खत्‍म कराया। इसके बाद परिजन दोनो शवों को लेकर सैदपुर के जौहरगंज श्‍मशान घाट पर पहुंचे और अंतिम सस्‍कार की तैयारी करने लगे। श्‍मशान घाट पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंच, वहां मृतको के परिजनो को ढांढस बंधाया और कहा कि अपराधियो के खिलाफ सख्‍त कार्यवाही होगी, यह योगी सरकार है आपके साथ जरूर इंसाफ होगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …