गाजीपुर। सत्र 2025-26 के कक्षा-06 में प्रवेस हेतु उ0प्र0 स्पोर्ट्स कालेजेज सोसाइटी द्वारा (स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, गोरखपुर, सैफई) में प्रवेश हेतु विभिन्न खेलों के बालक/बालिकाओ की प्रारम्भिक चयन/ट्रायल्स वाराणसी मण्डल पर दिनांक 19 से 21 अप्रैल 2025 तक डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर वाराणसी में किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु इच्छुक बालक/बालिका प्रवेश फार्म एवं अन्य पूर्ण जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय नेहरु स्पोर्ट्स स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के कार्यालय अवधि में सर्म्पक स्थापित कर सकते है। दिनांक 19 से 21 अप्रैल 2025 तक वाराणसी मण्डल में एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी एवं तैराकी(केवल बालक वर्ग), हॉकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती, वॉलीबाल एवं बैडमिण्टन (बालक/बालिका वर्ग) एवं जूडो (केवल बालिका वर्ग) खेल किया जायेगा।
