उबैदुर्रहमान सिद्दीक़ी शहर गाज़ीपुर ने इतिहास तथा साहित्य मे जो शोधपरक काम किया है, उसके मद्देनज़र वह जर्मनी की इंटरनेशनल डायरेक्टरी ऑफ़ राइटर्स मे शामिल किये गए हैँ .इसमें साहित्यकार द्वारा किये गए कारनामो को एक कमेटी जाँचती है, फिर समिति को अपनी रिपोर्ट्स पेश करती है. इस कमेटी मे अधिकतर यूरोपन्स होते हैँ. वैसे विश्व मे जितने जनपद है, ईरान की राजधानी स्थित तहरान की एक शोध समिति ने 52 खंडो मे संक्षिप्त इतिहास प्रकाशित किया है. उसमे गाज़ीपुर जनपद भी शामिल है. उबैदुर्रहमान सिद्दीकी की चार पुस्तकों के आधार पर विकिपीडिया तैयार किया गया है. उनकी इस उपलब्धि पर जनपद की अनेक कमेटियों तथा संस्थानों ने उन्हें बधाई दी है और इससे गाज़ीपुर का नाम ऊँचा हुआ है.
महज 19-20 साल की उम्र से उबैद साहब ने लेख लिखना शरू किया, जब वह इलाहबाद विशविद्द्यालय मे पढ़ रहे थे. वहां उन्होंने कुल 82 टिप्पणियाँ और छोटे-बड़े लेख लिखे. उस समय से ले कर अब तक लगभग 1200 अन्वेषणशील लेख अंग्रेज़ी, उर्दू और हिन्दी जबानों मैं प्रकाशित हैं।
🛑 आपके व्यक्तित्व और साहित्यिक योगदान पर इंडिया के विभिन्न टी. वी चैनलों ने डॉक्यूमेंट्री प्रसारण की हैं – जैसे – दिल्ली दूरदर्शन, ई टी वी हैदराबाद, ज़ी सलाम, ई टी वी उत्तर प्रदेश इत्यादि।
* ई.टी.वी. हैदराबाद, 2008 – ‘उबैदुर्रहमान सिद्दीक़ी अपने तह़क़ीक के आइने में’
* ई.टी.वी. हैदराबाद, 2010 – ‘उबैदुर्रहमान सिद्दीक़ी की तख़ल़ीकात और फ़न’
* दिल्ली दूरदर्शन, 2013 – ‘उबैदुर्रहमान सिद्दीक़ी का ग़ाज़ीपुर पर शोधकार्य’
* दिल्ली दूरदर्शन, 2013 – डॉ॰ राही मासूम रज़ा के व्यक्तित्व पर संवाद लेखन में सहयोग’
* सूचना एवं प्रसारण विभाग शाह़फैज पब्लिक स्कूल, गाज़ीपुर, 2010 ‘सईदा फ़ैज़ की जीवन गाथा’ पर संवाद लेखन
* सूचना एवं प्रसारण विभाग शाह़फैज पब्लिक स्कूल, ग़ाज़ीपुर 2014 – ‘न जाने तुम कहाँ चले गये’ पर संवाद लेखन।
अवार्ड & सम्मान 🛑
* तहरीक मसावात अवार्ड, 2002 : ग़ाज़ीपुर
* यूथ लिटरेरी अवार्ड 2003, अबु ज़ेहबी सऊदी अरब
* ख़ामोश ग़ाज़ीपुरी अवार्ड, 2005 : ख़ामोश अकादमी, यूस़ुफपुर
* व्यक्तित्व सम्मान अवार्ड, 2006 : ह्यूमन वेलफेयर एंड कल्चरल सोसायटी, यूस़ुफपुर, ग़ाज़ीपुर
* अलमुअम्मल अवार्ड, 2007 : अलमुअम्मल शोध संस्थान, लखनऊ
* ग़ालिब अवार्ड, 2007 : अबु- अलसीना शोध संस्थान, दिल्ली
* मौलवी रहमतुल्ला अवार्ड, 2013 : चश्मा-ए-रहमत ओरियंटल कॉलेज, ग़ाज़ीपुर
* रसखान अवार्ड, 2013 : डॉ॰ राही मासूम रज़ा संस्थान, ग़ाज़ीपुर
* हज़रत आसी अवार्ड, 2013 : बज़्मे आसी सोसायटी, ग़ाज़ीपुर
* ग़ाज़ीपुर रत्न, 2014 : पूर्वांचल विकास संस्थान, ग़ाज़ीपुर
* अज़ीज़ ग़ाज़ीपुरी अवार्ड, 2014 : महबूब अकादमी, यूस़ुफपुर, ग़ाज़ीपुर
* विद्यानिवास मिश्र सर्जना अवार्ड 2018, उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान
* सितारा – गाज़ीपुर अवार्ड 2020, अल्फलाह लिटरेरी सोसाइटी गाज़ीपुर
* मीर तक़ी मीर अवार्ड 2021, उत्तरप्रदेश उर्दू अकादमी
🛑 प्रकाशित कृतियाँ 🛑
- तज़केरा मशाइख ग़ाज़ीपुर ( ग़ाज़ीपुर का इतिहास और सूफी सन्त ) 2000
- ग़ाज़ीपुर का अदबी पसमनज़र ( ग़ाज़ीपुर का 400 वर्षीय साहित्यिक योगदान ) 2006
- सईदा फैज़ – एन इंस्पेरीशन (हिंदी उर्दू इंग्लिश) 2010
- ग़ाज़ीपुर बनाम गाधिपुरी, 2015
- ग़ाज़ीपुर में गौतम बुद्ध, सम्राट अशोक तथा बौद्ध स्थल 2015
- मैं तन्हा अँधेरे में 2016
- ग़ाज़ीपुर की क्रान्ति के कुछ अप्रकाशित दस्तावेज़ात 1857, 58, 59
- ग़ाज़ीपुर के उर्दू के हस्ताक्षर, 2017
- शिकवा है मेरा 2017
- ग़ाज़ीपुर के गौरव बिंदु साहित्य 2016 ( संकलन साथ डाक्टर पी एन सिंह )
- ग़ाज़ीपुर सर सय्यद के पसमनज़र में 2017
- मुग़ल सल्तनत में ग़ाज़ीपुर के सूफिया ए कराम 2018
- अवधकाल में ग़ाज़ीपुर का योगदान 2018
- शहर का सुकरात (उर्दू काव्य संग्रह) 2019
- गाज़ीपुर का राजनैतिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक अवलोकन (1500-1778), 2021
- Ghazipur – A Journey Through Political – Cultural History From Ancient Times To Pre – Independence, 2023
- अपने लोग ( पारिवारिक इतिहास मे अलीगढ यूनिवर्सिटी से लेकर स्थानीय MAH इंटर कॉलेज की स्थापना ( 1899 से 1949 तक ), चश्मे रहमत ओरिएण्टल कॉलेज की नीव से लेकर 1950 तक, मुस्लिम मुसाफिर खाना गाज़ीपुर तथा अलीगढ की नीव तक तथा पारिवारिक साहित्यिक, प्रशासनिक, वकालत आदि ) अप्रकाशित, तैयारी चल रही है.