गाजीपुर। खानपुर के उचौरी गांव में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिनका शव गांव के बाहर एक बगीचे में मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जब शव लेकर जाने लगी, तो ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को घेर लिया और हंगामा करने लगे। इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या की गई है. लेकिन इस हत्या के वजहों का अभी तक खुलासा नहीं किया जा सका है. वहीं, मृतकों की पहचान अमन चौहान (18) और अनुराग सिंह (29) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है. घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा मौके पर पहुंच गये। उन्होने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हालांकि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
