Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / हक और अधिकार के लिए पूरे प्रदेश में चल रही है संवैधानिक अधिकार यात्रा- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

हक और अधिकार के लिए पूरे प्रदेश में चल रही है संवैधानिक अधिकार यात्रा- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

गाजीपुर। निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अपने हक और अधिकार के लिए संवैधानिक अधिकार यात्रा पूरे प्रदेश में चल रही है। आजादी के लड़ाई के बाद संविधान में मल्‍लाह, धोबी और चमार बिरादरी को संविधान ने अनुसूचित जाति के आरक्षण का लाभ और सुरक्षा दिया। जिसका लाभ धोबी और चमार बिरादरी ने भरपूर लिया लेकिन मल्‍लाह बिरादरी को कांग्रेस, सपा, बसपा ने धोखा देकर इसका वोट भी लूट लिया और इसे आरक्षण से निकार पिछड़ी बिरादरी के सूची में शामिल कर दिया। बहुत कानूनी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर मल्‍लाह बिरादरी को पिछड़ी बिरादरी से निकाला गया है लेकिन उसे अभी तक अनुसूचित जाति के आरक्षण का लाभ नही मिल रहा है उसी हक और अधिकार के लिए हम पूरे प्रदेश में संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाले हुए हैं और अपने लोगों को जगा रहे हैं कि दारु और बोटी के पीछे न भागे नहीं तो यह लुटेरे आपका वोट लूट लेंगे, आप संगठित हो, बड़े से बड़े तादात में सांसद और विधायक बनायें। जिससे आपके हक को मोदी और योगी सम्‍मानपूर्वक पुन: लौटा दें। आक्रांताओं के नाम पर मेला लगाना उन्‍हे सम्‍मानित करना यह गलत बात‍ है। हम चाहते हैं कि मुसलमान का भी लड़का पढ़-लिखकर इंजीनियर, डाक्‍टर बनें। मुस्लिम वोट के ठेकेदार मौलाना धन के नाम पर उन्‍हे बरगला रहे हैं। उन्‍होने कहा कि आक्रांता अलग है और इस्‍लाम अलग है। उन्‍होने कहा कि अभी भी कुछ अधिकारियों में हाथी, साइकिल और पंजे की आत्‍मा निवास कर रही है उपर से कमल का फूल है, जब-जब मौका मिलता है तब-‍तब वह सरकार को बदनाम करने में लगे रहते हैं। ऐसे लोगों को चिन्‍हित कर लिया गया है और कार्रवाई हो रही है। पत्रकार वार्ता के बाद कैबिनेट मंत्री संजय निषाद संवैधानिक अधिकार यात्रा के साथ नगर के शास्‍त्रीनगर, पीरनगर, महाराजगंज, चोचकपुर, करंडा आदि स्‍थानों पर जनसभाओं को सम्‍बोधित किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …