Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अटल आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में गाजीपुर के बच्‍चो ने मारी बाजी  

अटल आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में गाजीपुर के बच्‍चो ने मारी बाजी  

गाजीपुर। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के हितार्थ संचालित उ0प्र0 सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा, राजातालाब, वाराणसी के षैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-06 एवं कक्षा-09 के लिए आयोजित प्रवेष परीक्षा का परिणाम दिनांक 19.03.2025 को घोशित किया गया। घोशित प्रवेष परीक्षा परिणाम में जनपद-गाजीपुर के अभ्यर्थियों द्वारा उत्कृश्ट प्रदर्षन करते हुए वाराणसी मण्डल में सर्वाधिक बच्चों का चयन हुआ है। अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा, वाराणसी की कक्षा-06 एवं कक्षा-09 की कुल-280 सीटों के लिए आयोजित प्रवेष परीक्षा में जनपद-गाजीपुर के कुल-115 बच्चों का चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में चयन हेतु मण्डल के चारों जनपदों में प्रवेष परीक्षा का आयोजन दिनांक 16.02.2025 को किया गया था, जनपद-गाजीपुर में उक्त प्रवेष परीक्षा का आयोजन राजकीय महिला इण्टर कॉलेज, महुआबाग, गाजीपुर में किया गया था। जनपद के नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोश कुमार वैष्य द्वारा गाजीपुर के बच्चों द्वारा उत्कृश्ट प्रदर्षन पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा बताया गया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों व कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ हो चुके अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बच्चों के भविश्य को संवराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘अटल आवासीय विद्यालय’ सभी मण्डलों में संचालित है, जिसमें समाज के सबसे कमजोर वर्ग के बच्चों को सामाजिक न्याय के दृश्टिगत उनको मुख्यधारा में सम्मिलित करने के लिए उत्तर प्रदेष सरकार का एक सकारात्मक प्रयास है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि विद्यालय में प्रवेषित सभी छात्र/छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण षिक्षा प्रदान की करने के साथ-साथ सभी छात्र/छात्राओं को विद्यालय परिसर में ही आवास, भोजन, स्टेषनरी, खेलकूद इत्यादि सभी आवष्यकता की वस्तुएं निःषुल्क उपलब्ध करायी जायेंगी। प्रवेष परीक्षा में जनपद-गाजीपुर के चयनित कक्षा-09 के बच्चों की काउंसलिंग तिथि 24 मार्च, 2025 एवं कक्षा-06 के बच्चों की काउंसलिंग तिथि 02 अप्रैल, 2025 को अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा, वाराणसी में निर्धारित की गयी है। प्रवेष परिणाम एवं काउंसलिंग से संबंधित जानकारी के लिए जनपदीय श्रम कार्यालय एवं अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा, वाराणसी में संपर्क किया जा सकता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

बृजेश कुमार गुप्ता बनाए गए नंदगंज थाना के नए थानाध्यक्ष

ग़ाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक ई रज राजा ने पुलिस लाइन से बृजेश कुमार गुप्ता को नंदगंज …