गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 19.03.2025 को उ0नि0 श्री रमेश तिवारी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन,तलाश वांछित अभियुक्त हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दिया जा रहा था कि मुखबिर खास की सूचना के आधार पर दिनांक 16.06.2024 को वादी मुकदमा रीता सिंह पत्नी बाल गोविन्द सिंह निवासी ग्राम सिसौड़ा थाना नन्दगंज के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 98/2024 धारा 363, 366, 376 भा0द0वि0 व 5L/6 पॉक्सो एक्ट में प्रकाश में आये अभियुक्त प्रिन्स सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी ग्राम खिजिरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष को बहद् ग्राम सहेड़ी तिराहा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-1 . प्रिन्स सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी ग्राम खिजिरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर!
