गाजीपुर! निमामि गंगे ई0ओ0एफ0सी0 योजनान्तर्गत प्रथम वर्ष विशाल जैविक मेला/प्रदर्शनी विकास भवन परिसर में यूपी डास्प द्वारा आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष, सपना सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया। मेला मे उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र,पी जी कॉलेज, गाज़ीपुर के वैज्ञानिक डॉ एस के सिंह ने औद्यानिक फसलों, फलो, सब्जियों क़ो उगाने एवं उसके रख रखाव के बारे मे विस्तार से बताया। यूपी डास्प के जिला परियोजना समन्वयक, डॉ वी के राव ने जैविक खेती की आवश्यकता, उद्देश्य एवं आमजन, पर्यावरण क़ो होने वाले फायदे के बारे मे विस्तार से बताया। डॉ राव के अनुसार आनेवाले समय मे विशिष्ट उत्पादों की समूह मे खेती की जायेगी, उत्पादों की ग्रेडिंग, सोर्टिंग, वैल्यू एडिशन करके बाजारों मे बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जायेगा स मौसम मे होने वाले उतार चढ़ाव से फसलों मे होने वाले नुकसान के निराकरण हेतु डिजिटल सूचना तंत्र विकसित किया जायेगा। उत्पादों के निर्यात हेतु ग़ाज़ियाबाद मे तैयार जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक परिवहन सुविधा क़ो सुदृढ़ किया जा रहा है। जैविक मेले मे उप कृषि निदेशक, गाज़ीपुर अतीन्द्र सिंह ने रासायनिक उर्वरक के दुष्परिणाम के बारे विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षकता कर रहे परियोजना निदेशक, राजेश यादव ने उपस्थित किसानों को जैविक तकनीक अपनाने की अपील की। मेले मे उपस्थित कृषि एवं सम्बंधित विभाग जैसे पशुपालन, मत्स्य, उद्यान एवं कृषक उत्पादक संगठन ने अपने अपने स्टाल लगाये तथा उनके अधिकारियों ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे मे बताया अंत मे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने जैविक किसानों को पी जी एस प्रमाण पत्र वितरित किया। यू पी डास्प की सहयोगी संस्था -ईश एग्रीटेंक के प्रोजेक्ट मैंनेजर कुलदीप सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रगट किया गया स कार्यक्रम मे शुभाष सरोज, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, गाज़ीपुर, आशीष कुमार जिला उद्यान अधिकारी गाजीपुर, राजेश यादव, मंडी सचिव जंगीपुर, डॉ आर के गौतम, शरद यादव, संजीव मिश्रा आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में जिला उद्यान अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एम.आई.डी.एच.) योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी/मेला व भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21 मार्च, 2025 को प्रातः11 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र पी0जी0 कालेज गाजीपुर में मुख्य अतिथि मा0 श्रीमती सपना सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत गाजीपुर की अध्यक्षता में सम्पनन किया जायेगा। कृषको से अपील किया है कि आप समस्त कृषक गोष्ठी/ मेला में भारी-भारी संख्या में उपस्थित होने का कष्ट करें। जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने समस्त प्रिन्ट मीडया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से अनुरोध किया है कि दो दिवसीय कृषक गोष्ठी मेला में ससमय उपस्थित होने का कष्ट करें, जिससे कि कार्यक्रम का भव्य प्रचार प्रसार किया जा सके।
