गाजीपुर। जिले के लोकप्रिय एमएलसी विशाल सिंह चंचल के जन्मदिन पर गाजीपुर मेडिकल कालेज गोराबाजार के करीब 200 मरीजों में फल, बिस्कुट वितरित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी पंकज राय चिंटू ने बताया कि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने हमेशा गरीबों का मदद किया है। अपने कार्यकाल में प्रयास करके गंभीर रुप से पीडि़त हजारों मरीजों को मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज के लिए करोड़ों रुपये दिलाये हैं। उनके जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने आज मेडिकल कालेज के मरीजों को फल अन्य सामाग्री वितरित किया। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डा. आनंद मिश्रा, एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, अंजीन सिंह, अनुपम तिवारी, साकेत सिंह, कुंवर वीरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।
