गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज की बैठक संस्था के उपाध्यक्ष संजीव गुप्त के कचहरी रोड स्थित आवास पर हुई। बैठक में 23 मार्च को होने वाले संस्था के चालीसवें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव-2025) की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा कर उसे अंतिम रूप दिया गया। संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने बताया कि हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर भवानीनन्दन यति जी महाराज और लखेश्वर ब्रह्म आयुर्वेदिक ट्रस्ट के संस्थापक युशजी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में होने वाले इस समारोह की मुख्य अतिथि पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव हैं।अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार ओम धीरज (पूर्व अपर मण्डलायुक्त-वाराणसी मण्डल) करेंगे।समारोह में जनपद के ढढ़नी गाँव के निवासी पूर्व आई.ए.एस.बालेश्वर राय को ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2024 में संस्था के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बाल कलाकार आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। बैठक के अंत में वरिष्ठ साहित्यकार विश्वविमोहन शर्मा के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में प्रमुख रूप से डा.रविनन्दन वर्मा,हीरा राम गुप्त,शशिकांत राय,राजीव मिश्र,आनन्द प्रकाश अग्रवाल,हर्षित श्रीवास्तव,राघवेन्द्र ओझा आदि उपस्थित थे।
