Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: वनवासी समुदाय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम- श्रीधर

गाजीपुर: वनवासी समुदाय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम- श्रीधर

गाजीपुर। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबंध सेवा समर्पण संस्थान का एक कार्यक्रम गाजीपुर जिले में 16-17 को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय छात्रावास प्रमुख श्रीधर जी ने किया। इस कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए छात्रावास प्रमुखों ने भाग लिया। सेवा समर्पण संस्थान के प्रतिनिधियों ने छात्रावास प्रमुखों को संस्थान की गतिविधियों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम में श्रीधर जी ने कहा, “हमारा संस्थान वनवासी समुदाय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। हम छात्रावास प्रमुखों के साथ मिलकर वनवासी समुदाय के बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम करेंगे।”कार्यक्रम के दौरान, प्रांत प्रमुख छात्रावास संजीव गुप्ता, सह छात्रावास प्रमुख सुरेंद्र जी, कोषाध्यक्ष राकेश जयसवाल जी, संगठन मंत्री हरिहर जी और अन्य प्रमुख लोगों ने अपनी भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।विभिन्न जनपद से आए हुए छात्रावास प्रमुखों को वस्त्र और बैग देकर जिला समिति ने सम्मानित किया। सेवा समर्पण संस्थान के अध्यक्ष ने कहा, “हमारा संस्थान वनवासी समुदाय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। हम छात्रावास प्रमुखों के साथ मिलकर वनवासी समुदाय के बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम करेंगे।”

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: तीन दिवसीय रोटरी दिव्यांगता का पंजीकरण 20 मार्च तक– संजीव कुमार सिंह

रोटरी क्लब गाजीपुर की साप्ताहिक बैठक पूर्व अध्यक्ष रो० सैयद जीशान जिया की अध्यक्षता में …