Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर: सिपाही की बाइक चोरी

गाजीपुर: सिपाही की बाइक चोरी

ग़ाज़ीपुर।नंदगंज थाने के सिपाही रत्नेश कुमार सिंह जो 112 नंबर पर कार्यरत है।वह नंदगंज के पारस गली में रूम लेकर रहते है।आज भोर में करीब 2बजकर 45मिनट पर एक बाइक से दो चोर आकर उनकी  घर के बाहर  खड़ी बाइक चोरी कर रफूचक्कर हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिपाही रत्नेश कुमार सिंह रविवार को ड्यूटी करके रात में घर के सामने बाइक खड़ी कर  सो गए ।आज भोर में 2बजकर 45मिनट पर चोरों ने बाइक चोरी कर ले जाने का गली में लगे सी सी कमरे में पूरी घटना कैद है।थाने में इसकी तहरीर दिया है ।छानबीन चल रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन के द्वितीय चरण में 27 मार्च को होगी ई-लाटरी

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सूचित किया है कि समस्त जनपद के फुटकर बिक्री की आबकारी …