Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: तीन दिवसीय रोटरी दिव्यांगता का पंजीकरण 20 मार्च तक– संजीव कुमार सिंह

गाजीपुर: तीन दिवसीय रोटरी दिव्यांगता का पंजीकरण 20 मार्च तक– संजीव कुमार सिंह

रोटरी क्लब गाजीपुर की साप्ताहिक बैठक पूर्व अध्यक्ष रो० सैयद जीशान जिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई | कल बैठक में रोटरी दिव्यांगता सहायता शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब गाजीपुर द्वारा आगामी 21 मार्च से शुरू होनेवाले तीन दिवसीय दिव्यांगता सहायता शिविर के लाभार्थियों का पंजीकरण अब 20 मार्च 2025 तक अनवरत जारी रहेगा | उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांग जनों के पास विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है वह भी अपना पंजीकरण यथाशीघ्र करा लें | उनका शिविर में ही कुशल योग्य चिकित्सकों द्वारा शिविर में ही जांच कर निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किया जायेगा | पंजीकरण के लिए लाभार्थी अपने दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ के फोटो तथा आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, गाधिपुरम, बोरसिया, फदनपुर गाजीपुर में प्राचार्य चंद्रसेन तिवारी (मो० नंबर  7800550455) तथा अमूल काउंटर सुहासिनी परिसर रायगंज, संगतकला गाजीपुर में नरेन्द्र कुमार (मो० नंबर – 8112529953) पर सम्पर्क कर सकते हैं | उन्होंने ने बताया कि आगामी 18 मार्च को वितरण स्थल – सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, गाधिपुरम, बोरसिया, फदनपुर गाजीपुर में सभी सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर अंतिम रूप प्रदान किया जायेगा | रोटरी क्लब गाजीपुर के सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनके पास पर्याप्त संख्या में पंजीकरण फॉर्म उपलब्ध है जिन रोटरी, इनरव्हील अथवा रोटरेक्ट सदस्यों को आवश्यकता हो वह उनसे सम्पर्क कर फॉर्म ले सकते हैं जिससे की लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा सके | इस बैठक में रोटरी क्लब गाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष रो० सैयद जीशान जिया, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल व रोटरी दिव्यांगता सहायता शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार के अतिरिक्त रो० विनय कुमार सिंह, रो० असित सेठ, रो० संजर नासिर, रो० अनुज श्रीवास्तव, रो० संजय राय, रो० अरबिंद शर्मा  आदि सहित राजा हुसैन उपस्थित थे |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

भाजपा के नवागत जिलाध्यक्ष का जखनियां और सैदपुर में हुआ भव्य स्वागत

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने पार्टी परम्परा का पालन …