Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: जो जानकारियां हासिल की उसे अपने जीवन में उतारें- स्‍वामी भवानीनंदन यति जी

गाजीपुर: जो जानकारियां हासिल की उसे अपने जीवन में उतारें- स्‍वामी भवानीनंदन यति जी

गाजीपुर ।.क्षेत्र के हथियाराम स्थित श्री बाल कृष्ण यति  कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय समापन में सिद्ध पीठ  के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति महाराज ने शिवरार्थियो को संदेश दिया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य होता है सात दिन के शिविर में जो भी कुछ जानकारियां दी जाती हैं उसे अपने जीवन में उतारे ,तथा गांवो मे घरों के आसपास के लोगों को जीवन जीने की शैली  की जानकारी देवे , साफ सफाई पर विशेष महत्व दें ,बताया छुआछूत भी समाज को बांटने का काम करता है। जिससे होने वाली बुराइयों को दूर करना भी एक उद्देश्य होना चाहिए ।इन्होंने शिवरार्थियो को अनुशासन में रहने की नसीहत दी। बताया अनुशासन में रहकर जीवन जीना भी एक कला है। अनुशासन जीवन में बहुत ही आवश्यक है। कहा कन्या पीजी कॉलेज की कोई भी छात्रा पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने पर उन्हें अन्य सुविधाएँ सिद्ध पीठ की ओर से की जायंगी ।छात्राओं को उनके कर्तव्य का बोध कराते हुए कहा कि शिक्षा के बल पर चाहे तो पायलट हो या देश सेवा के उच्च पदो पर आसीन होकर देश सेवा भी करने के लिए अग्रसर हो सकती हैं। छात्राओं ने शिक्षा के महत्व को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदर्शन कर स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, गुरु वंदना ,भी की ।मौके पर कार्यक्रम अधिकारी रिंकू सिंह, अंजू सिंह, के अलावा बीना मिश्रा ,शिखा सिंह ,बरसा ,लक्ष्मी ,खुशी ,करिश्मा, दीपिका ,माधुरी, साधना रही ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अमिता दुबे ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज गाजीपुर में  चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों का प्राचार्य प्रो० राघवेंद्र …