Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / काशी रंगमंच परिषद सिधौना गाजीपुर को आया जनकपुर से बुलावा

काशी रंगमंच परिषद सिधौना गाजीपुर को आया जनकपुर से बुलावा

गाजीपुर। काशी की रामलीला सैकड़ों साल से विश्व भर में ख्याति अर्जित कर रही है। गाजीपुर जनपद के सैदपुर ब्लाक स्थित सिधौना गांव की रामलीला टीम काशी रंगमंच कला परिषद देश में अपने लीला मंचन को लेकर ख्याति प्राप्त कर विदेश में पहली बार मंचन करने जा रही है। देश के कई शहरों में सफल लीला मंचन करने के बाद इस टीम को अब विदेशों से भी रामलीला का प्रस्ताव आने लगा है। नेपाल देश के जनकपुर स्थित जानकी धाम के महंत स्वामी तपेश्वर दास जी महाराज ने काशी रंगमंच कला परिषद सिधौना की टीम को सीता नवमी पर जानकी धाम में दो दिवसीय लीला मंचन के लिए बुलाया है। जहां नौ मई और दस मई 2025 को सिधौना लीला टीम सीता स्वयंवर और श्रीराम जानकी विवाह का लीला भव्य मंचन करेगी। लीला टीम के तकनीकी निर्देशक विन्देश्वरी सिंह ने बताया कि पुणे स्थित सेना मुख्यालय और काशी के बाबा विश्वनाथ धाम के सफलतापूर्वक दो दिवसीय लीला मंचन के बाद लीला टीम ने मुंबई में शानदार मंचन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। जहां मॉरीशस, दुबई और मलेशिया जैसे देशों से लीला मंचन के प्रस्ताव मिलने लगे है। जानकी धाम के महंत स्वामी तपेश्वर महाराज जी काशी रंगमंच कला परिषद सिधौना के अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह को जनकपुर के जानकी धाम में लीला मंचन के लिए बुलाया। सनातन संस्कृति और मानवीय मूल्यों के प्रचार प्रसार में लगी लीला टीम अपने भव्य मंचन एवं दिव्य आयोजन के साथ जीवंत अभिनय के लिए प्रसिद्ध है। काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक डॉ विश्वभूषण मिश्रा ने लीला टीम को बधाई देते हुए कहा कि कला परिषद की टीम काशी की पारंपरिक रामलीला की परंपरा के वैश्विक पहचान को आगे बढ़ा रहा है। काशी रंगमंच कला परिषद के संरक्षक आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा ने पूरे टीम को नेपाल में लीला मंचन करने के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए बधाई दी है। लीला व्यास शिवाजी मिश्रा, ओमप्रकाश दीक्षित, अनिल सिंह, करुणाशंकर मिश्रा, पंकज मिश्र, अरविंद गुप्ता, जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर सिद्धनाथ धाम स्थित रामलीला मंच पर जश्न मनाया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज गाजीपुर में  चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों का प्राचार्य प्रो० राघवेंद्र …