गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कॉलेज बहादुरगंज में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में स्वयंसेवकों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। सात दिवसीय विशेष शिविर में शिविरार्थियों द्वारा स्वच्छता ,मतदाता जागरूकता ,पर्यावरण संरक्षण ,जल संरक्षण ,बाल श्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि ज्वलंत विषयों पर रैली, नुक्कड नाटक, गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। साथ ही सार्वजनिक जलाशय तालाब की साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। वहीं बेहतर कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। समारोह में आए अतिथियों ने एनएसएस के दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इनरव्हील क्लब मऊ की अध्यक्ष मीना लाल श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। एनएसएस गान एवं सरस्वती का वन्दन गीत से शुभारंभ हुआ। एनएसएस की दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ वेद प्रकाश तिवारी व मुनव्वर अली एवं स्वयं सेवक तथा स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम को जीवटता प्रदान की। एन.एस.एस छात्राओं ने नारी शक्ति पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि ने बाद में स्वयंसेवियों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्यों के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन डॉ गिरिश चंद्र ने किया। समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी,कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।
