Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गांव-गांव चक पहुंचेगा हार्टफूलनेस ध्यान पद्धति, शासन ने लिखा डीएम को पत्र- जितेंद्र नाथ राय

गांव-गांव चक पहुंचेगा हार्टफूलनेस ध्यान पद्धति, शासन ने लिखा डीएम को पत्र- जितेंद्र नाथ राय

गाजीपुर। केंद्र प्रभारी जितेंद्र नाथ राय ने बताया कि एकात्मक अभियान के अंतर्गत हार्टफूलनेस ध्यान पद्धति को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन से भी जिलाधिकारी को पत्र आया हुआ है जिसके तहत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक खंड विकास अधिकारी को पत्र जारी कर अन्य  विभागीय अधिकारी को भी पत्र जारी किया गया है। इस कार्यक्रम को करने के लिए अपना सहयोग दें। इसके वॉलिंटियर्स प्रशिक्षक संपर्क करेंगे और इन्हें वरीयता देते हुए इन्हें सहयोग किया जाए क्योंकि ध्यान प्रक्रिया के द्वारा आज के समय में जैसा समय है उसके अनुसार हमें शांति और संतुलन की जरूरत है और यह तनाव मुक्ति के द्वारा ही किया जा सकता है हार्टफुलनेस पद्धति द्वारा इस दिशा में आध्यात्मिक प्रयास किए जा रहे हैं जिसको गांव गांव तक पहुंचाने के लिए गाजीपुर केंद्र के जो  वॉलिंटियर्स हैं वह संपर्क अभियान से जुड़े हुए हैं और इससे सभी तक पहुंचाने का एक प्रयास किया जा रहा है। जिससे काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं. यह प्रयास प्रथम चरण में 30 अप्रैल तक चलेगा आगे भी जारी रहेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: ऑनलाइन जुआ खेलते हुए 15 जुआरी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …