गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गाजीपुर कार्यकर्ताओ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सत्यदेव डिग्री कॉलेज में संगोष्ठी आयोजित किया एवं छात्रा स्थिति सर्वेक्षण अभियान के माध्यम से छात्राओं का सुझाव एकत्रित किया। प्रवासी कार्यकर्ता एस.एफ.एस प्रांत सह संयोजक सुश्री निवेदिता मिश्रा ने कहा कि संपूर्ण संसार में मातृशक्ति पाताल से लेकर आसमान तक की यात्रा शौर्य का परिचय दे रही। जिस प्रकार षडयंत्रकारीयो ने भारत की मातृशक्ति को अबला बताया लेकिन अहिल्याबाई होलकर,रानी लक्ष्मीबाई,जीजाबाई,दुर्गावती आदि जैसे बीरांगनाओ ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए यह सिद्ध कर दिया कि भारत की मातृशक्ति अबला नहीं है बल्कि नेतृत्वकर्ता है।कार्यक्रम की अध्यक्ष कर रहे डॉ रोहित सिंह ने कहा कि छात्राओं को अपने शिक्षा के साथ साथ खेलो भारत के माध्यम से नेतृत्व करना चहिए। आगामी दिल्ली में होने वाले छात्रा संसद के निमित्त संगोष्ठी में उपस्थित छात्राओं से छात्र स्थिति सर्वेक्षण अभियान के माध्यम से वर्तमान परिवेश में छात्राओं की स्थिति के बारे में जानकारी एकत्रित किए गया।कार्यक्रम का संचालन ईशान पॉल मोदी ने किया।उक्त अवसर पर विपुल,ईशान,बृजेश,पीयूष और प्रकाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
