गाजीपुर। मां कवलपती हास्पिटल मैटर्निटी एवं रिसर्च सेंटर शास्त्री नगर, गाजीपुर के डायरेक्टर डॉ. बीती सिंह ने कहा कि हमारे हास्पिटल में बेटी पैदा होने पर परिजनो से कोई शुल्क नही लिया जाता है। उन्होने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के क्रम में हमारे प्रबंध तंत्र ने यह निर्णय लिया है कि हमारे हास्पिटल में किसी गर्भवती महिला का बेटी पैदा होने पर कोई भी शुल्क नही लिया जायेगा, बल्कि उत्सव मनाया जायेगा। उन्होने बताया कि हमारे हास्पिटल में राज्य कर्मचारी बीमा योजना के धारको के लिए भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है। प्रत्येक मंगलवार को निशुल्क ओपीडी सेवा उपलब्ध है, प्रत्येक माह के चौथे मंगलवार को निशुल्क ब्लड प्रेशर, सुगर एवं हीमोग्लोबिन की जांच होती है। हमारे यहां चौबीसो घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं, आईसीयू, आक्सीजन, एम्बुलेंस और ओपीडी की सुविधा उपलब्ध है। स्त्री एवं प्रसूति रोग में नार्मल और सिजेरियन डिलेवरी, बाझपन, प्रदर रोग, परिवार नियोजन की सलाह, कापर-टी की सुविधा उपलब्ध है। सभी तहर के ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध है।
