Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जर्मनी, जापान और इजराइल में निकली नर्सिंग, सहायक नर्स, केयर टेकर, पेशेंट केयर की भर्ती, सेवायोजन कार्यालय गाजीपुर से करें सम्‍पर्क

जर्मनी, जापान और इजराइल में निकली नर्सिंग, सहायक नर्स, केयर टेकर, पेशेंट केयर की भर्ती, सेवायोजन कार्यालय गाजीपुर से करें सम्‍पर्क

गाजीपुर! जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में श्री बजरंग कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड हास्पिटल, बकुलियापुर, गाजीपुर मंे कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें  राजेश कुमार मिश्रा, अनुदेशक द्वारा इजराइल, जापान एवं जर्मनी देश में विभिन्न पदों जैसे नर्सिग, सहायक नर्स, केयर टेकर, केयर गिवर एवं पेशेन्ट केयर आदि पदों पर रोजगार पाने हेतु जानकारी दी गयी। जिसमें इजराइल देश हेतु पुरूष एवं महिला के लिए आयु 25 से 45 वर्ष के बीच, वेतन 1,31,818 रूपये, रिक्त पद- 5000 है। इसी तरह जापान में पुरूष व महिला  के लिए केयर गिवर पद के लिए शैक्षिक योग्यता नर्सिग डिप्लोमा आयु 20 से 27 वर्ष के बीच, वेतन 1,16,976 रूपये, कुल 50 पद है तथा जर्मनी में पुरूष व महिला के लिए सहायक नर्स के पद पर नौकरी शैक्षिक योग्यता नर्सिग डिप्लोमा आयु 24 से 40 वर्ष के बीच, वेतन 2,29,925 रूपये, कुल 250 पद है। उक्त सभी पदों पर आवेदन करने हेतु अन्तिम तिथि 31 मार्च, 2025 है। उपस्थित अभ्यर्थियांे को सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in ) पर पंजीयन/आवेदन करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। इस मौके पर संस्थान के प्रबन्धक, राकेश राय व प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती गाजीपुर पुलिस लाईन में 22  अप्रैल से 3 मई तक होगा चिकित्‍सा परीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों …