गाजीपुर। विश्व प्रसिद्ध चिकित्सा समूह द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता एवं जन कल्याण अभियान हेतु आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्याख्यान देने हेतु आयोजक समूह ने डॉक्टर डीपी सिंह को कोयंबतूर में आमंत्रित किया है । 28 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाली संगोष्ठी में शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक मजबूतियों को बढ़ाने हेतु डॉक्टर डीपी सिंह को विशेष रूप से अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने को अनुरोध किया गया है । पूरे भारतवर्ष एवं कई देशों से आए हुए चिकित्सक एवं चिकित्सा संबंधी प्रतिनिधि इस संगोष्ठी में भाग लेंगे एवं अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। ज्ञातव्य है कि पूर्वांचल के गौरव अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर डीपी सिंह ने अपने व्याख्यानों एवं चिकित्सा जगत हेतु किए हुए उत्कृष्ट कार्यो से जनपद गाजीपुर का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है । अब तक अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से उन्हें विभूषित किया गया है एवं समाज को एक अनुभवी चिकित्सा प्रदान करने में उन्होंने पूर्वांचल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
