Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर में पूर्वोत्तर भारत का भौगोलिक एवं सामरिक महत्व पर होगा संगोष्ठी

पीजी कालेज गाजीपुर में पूर्वोत्तर भारत का भौगोलिक एवं सामरिक महत्व पर होगा संगोष्ठी

गाजीपुर। पी० जी० कालेज परिसर में दिनांक 28 फरवरी 2025 को दोपहर 12:00 बजे कमरा नंबर 28 में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का शीर्षक “पूर्वोत्तर भारत का भौगोलिक एवं सामरिक महत्व” है, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कर्नल राजीव कुमार राय, डायरेक्टर सिग्नल ट्रेनिंग, सेना भवन, नई दिल्ली, उपस्थित रहेंगे। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इस आयोजन को लेकर बताया कि आयोजन का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत के भौगोलिक और सामरिक पहलुओं पर विचार-विमर्श करना तथा इस क्षेत्र के सामरिक महत्व को रेखांकित करना है। सभी प्राध्यापकों से अनुरोध है कि वह इस संगोष्ठी में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। साथ ही, वह अपने विभाग के छात्र-छात्राओं को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि युवा पीढ़ी इस विषय पर जागरूक हो सके। वही इस संगोष्ठी का आयोजन करने वाले रक्षा अध्ययन के विभाग के अध्यक्ष डॉ. बद्रीनाथ सिंह ने मीडिया को इस आयोजन से संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह संगोष्ठी ज्ञानवर्धन और संवाद का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी। सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं से ससमय उपस्थिति की अपेक्षा की जाती है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कॉलेज में बी एस-सी एवं एम एस-सी कृषि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारम्भ

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से सम्बद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में मंगलवार से …