गाजीपुर। क्षेत्र के झोटना ग्रामसभा में बुद्धवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था।शिविर का आयोजन शोशल एक्टिविस्ट अरविन्द कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने किया था।जिसमें 250 से अधिक मरीज पंजीकृत थे।मरीजों के नि:शुल्क जांच, दवा वितरण व चिकित्सकीय परामर्श हेतु आयोजक अरविंद कुमार सिंह ने जनपद के जिला अस्पताल के पूर्व नेत्र सर्जन डा.रघुनन्दन सिंह को बुलाया था।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि सत्येन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मसाला सिंह ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात उन्होने कहा कि आयोजक द्वारा ऐसे नि:शुल्क शिविर का आयोजन करने से क्षेत्र की आम जनमानस लाभान्वित होगी।यह बहुत ही पुनीत कार्य है।नेत्र सर्जन डा.रघुनन्दन सिंह ने अपनी टीम के साथ 250 से अधिक मरीजों की जांच की।जिसमे 135 मरीजों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया।तथा 60 मरीजों को नि:शुल्क दवा दी गयी।वहीं 40 मोतियाबिंद के मरीज पाये गये। डा.रघुनंदन सिंह ने मोतियाबिंद के मरीजों का नि:शुल्क आपरेशन, चश्मा व दवा देने के लिये जनपद ओम आई हास्पिटल में करने को कहा।इसी क्रम में नेत्र सर्जन ने बताया कि नियमित नेत्र जांच न केवल सटीक दृष्टि बनाए रखने के लिए आवश्यक है, बल्कि मोतियाबिंद और ग्लूकोमा जैसी संभावित गंभीर नेत्र स्थितियों का पता लगाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इन जांचों के महत्व को समझते हुए, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए शोशल एक्टिविस्ट अरविन्द कुमार सिंह के कहने पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है।जिसके माध्यम से सभी के लिए त्वरित और व्यापक नेत्र जांच सुलभ हो। वहीं आयोजक अरविंद कुमार सिंह नें आये हुए अतिथियों व मेडिकल टीम के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि हर किसी को अपनी वित्तीय परिस्थितियों की परवाह किए बिना सर्वोत्तम संभव नेत्र देखभाल प्राप्त करने का अवसर मिलना चाहिए। इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन करके, हम बाधाओं को तोड़ना चाहते हैं झोटना और उससे आगे के जीवंत समुदाय के सभी व्यक्तियों के लिए नेत्र स्वास्थ्य को प्राथमिकता बनाना चाहते हैं।इस मौके पर जलालपुर के ग्राम प्रधान अभय सिंह,पूर्व प्रधान रविन्द्र सिंह,संजय सिंह, रणविजय सिंह, विजय बहादुर सिंह, पल्लू गौड़,यशवंत यादव, इद्दू अंसारी,सुधीर सिंह सहित अन्य मौजूद लोगो के प्रति आयोजक ने आभार प्रकट किया।
