Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: आरएस कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न, मेडल ट्राफी व प्रमाणपत्र पाकर चहके नौनिहाल

गाजीपुर: आरएस कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न, मेडल ट्राफी व प्रमाणपत्र पाकर चहके नौनिहाल

गाजीपुर। बाराचवर स्थित सीबीएसई बोर्ड द्बारा(10+2)की मान्यता प्राप्त आरएस कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार के दिन सत्र 2024-25 के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं  मेहंदी प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियों मे प्रतिभाग किये छात्र-छात्राओं मे मेड़ल ट्राफी व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे माहौल उत्साह और प्रेरणा से भर गया। बच्चों की खुशी और ऊर्जा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी क्योंकि वे उत्सुकता से भाग ले रहे थे और अपने साथियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।इस अवसर पर, स्कूल प्रबंधक, श्री यशवंत सिंह ने छात्रों को एक प्रेरक भाषण के साथ संबोधित किया। उन्होंने वार्षिक पुरस्कार समारोह में सभी का स्वागत करते हुए अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह विशेष अवसर हमारे छात्रों की शिक्षा, खेल और पाठ्येतर गतिविधियों में समर्पण, दृढ़ता और उत्कृष्ट उपलब्धियों का उत्सव है।”उन्होंने आगे जोर दिया कि शिक्षा पाठ्यपुस्तकों से आगे बढ़ती है, जो युवा दिमागों को आत्मविश्वासी, जिम्मेदार और नवोन्मेषी व्यक्तियों के रूप में आकार देती है।  छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की अटूट लगन और अभिभावकों के प्रोत्साहन को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों ने स्कूल को उत्कृष्टता के एक और मील के पत्थर तक पहुँचाया है।सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए, श्री सिंह ने उन्हें उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उन लोगों को भी प्रेरित किया जिन्हें इस बार पुरस्कार नहीं मिला, उन्हें याद दिलाते हुए कहा कि हर प्रयास मायने रखता है और हर कदम उन्हें सफलता के करीब लाता है। कार्यक्रम का समापन भविष्य के नेताओं को विकसित करने में उनके निरंतर समर्थन के लिए संकाय, कर्मचारियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। सभी शिक्षक, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी मौजूद थे, जिससे कार्यक्रम एक शानदार सफलता बन गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्कूल के संस्थापक/अध्यक्ष भीष्मदेव सिंह ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बृजानन्द तिवारी, पत्रकार विकास राय, पत्रकार रमेश यादव, पत्रकार रविदेव गिरि, घनश्याम सिंह, प्रधानाचार्य अर्जुन रामपाल, क्वाडिनेटर अरून शर्मा, गौतम प्रजापति, अवनीश राय, विश्वजीत सिंह, जयप्रकाश भारती, हृदयनारायण, सुमन सिंह कुशबाहा, अंजलि जायसवाल, श्वेता ठाकुर, अनामिका सिंह, रंजू सिंह,आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन परीक्षा समन्वक आनन्द तिवारी ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: फरार चल रहें बदमाश के घर बलरामपुर पुलिस ने किया कुर्की की कार्यवाही

गाजीपुर! रामपुर मांझा व बलरामपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश की …