Breaking News
Home / अपराध / ट्रक में लदे साढ़े पांच लाख रुपये के अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ट्रक में लदे साढ़े पांच लाख रुपये के अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 22.02.2025 को थानाध्यक्ष भावंरकोल मय चौकी प्रभारी व मय हमराह पुलिस बल के साथ चेकिंग संदिग्ध ब्यक्ति/संदिग्ध वाहन, में मामूर होकर बढनपुरा पुलिया पर चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम बढनपुरा के बढनपुरा पुलिया पर से एक 14 चक्का ट्रक फर्जी नं0 प्लेट लगा रजिट्रेशन नं0 UP60CT4239 में भारी मात्रा में शराब लदी है जो बिक्री हेतु बिहार ले जा रहा है कि सूचना पर अभियुक्त सूरज यादव पुत्र हरिमंगल यादव निवासी खलीलपुर, हुर्मुजपुर हाल्ट थाना बहरियाबाद गाजीपुर उम्र 26 वर्ष के कब्जे से 95 पेटी(4560 पाउच) 8 PM अंग्रेजी शराब कुल 820.8 लीटर कीमत लगभग 5,50000 रू0/- की शराब मय ट्रक के साथ के साथ 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।  सम्बन्धित अभियुक्त को थाने पर लाकर मु0अ0सं0 32/25 धारा 60 Ex. Act व 318(2),336(2),336(3),340(2) बीएनएस मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

महाकुंभ से नहाकर घर लौट रहे कार व पिकअप की आमने सामने टक्कर में सात लोग बुरी तरह घायल

गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र में विपरित दिशा में चल रहीं पिकअप गाड़ी के ड्राईवर ने …